Advertisment

IPL 2024: अश्विन को लगेगा बड़ा झटका, राजस्थान लेने जा रही है बड़ा फैसला!

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए पूरा एक साल बचा हुआ है. लेकिन टीमों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 rr team release ashwin in coming season

ipl 2024 rr team release ashwin in coming season ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024)के लिए पूरा एक साल बचा हुआ है. लेकिन टीमों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. आईपीएल एक ऐसी लीग है, जिसकी तैयारियों में कम से कम एक साल लग ही जाता है. गुजरात, चेन्नई की टीम ने इस सीजन यानी आईपीएल 2023 में कमाल का खेल दिखाया. हालांकि पंजाब, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद के लिए अपनी प्लानिंग पर फिर से काम करने की जरूरत है. इन टीमों में वो टीमें भी मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में ही गलती कर दी थी. इसलिए अब कोई भी टीम वापस से ये गलती नहीं दोहराना चाहेगी. हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले राजस्थान की टीम एक्शन में नजर आ रही है. उम्मीद करते हैं कि टीम कमाल कर जाएगी. 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच के समय नहीं मिलने वाले अब होटल, लाखों में पहुंच गई है कीमत

अश्विन का रिकॉर्ड रहा है बेकार

दरअसल रिपोर्ट आ रही है कि अश्विन आने वाले सीजन में राजस्थान के साथ नजर नहीं आने वाले हैं. टीम ने अश्विन को रिलीज करने का फैसला कर लिया है. ये इसलिए क्योंकि अश्विन पिछले सीजन (IPL 2024) में कुछ भी कमाल नहीं कर पा रहे थे. 13 मैचों में सिर्फ 67 रन ही बना सके थे. वहीं विकेट की बात करें तो 14 विकेट अपने नाम कर पाए. 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की चाल कामयाब, बेन स्टोक्स ने रिटायरमेंट से की वापसी

राजस्थान की ये रह सकती है प्लानिंग

राजस्थान की बात करें तो टीम इस समय (IPL 2024) युवा खिलाड़ियों पर फोकस कर रही है. जो खिलाड़ी लंबे समय तक टीम के लिए अहम खिलाड़ी के रूप में काम कर सकें. अश्विन इस पैरामीटर पर सफल नहीं हो पा रहे हैं. उम्मींद करते हैं कि साल 2008 के बाद से टीम एक बार फिर जीतने में सफल रहेगी (IPL 2024).

Source : Sports Desk

Ashwin ipl-news-in-hindi IPL Latest News IPL 2024 ipl-updates ipl-news ipl news in hindi updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment