IPL 2024: अगर आईपीएल जीतना है तो इन टीमों के लिए फिर कराना होगा ऑक्शन!

IPL 2024: इन टीमों के लिए आईपीएल 2024 में बड़ा बदलाव करने की जरूरत है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 pbks kkr dc kkr have to do this to win next season

ipl 2024 pbks kkr dc kkr have to do this to win next season ( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए पूरा एक साल बचा हुआ है. लेकिन टीमों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. आईपीएल एक ऐसी लीग है, जिसकी तैयारियों में कम से कम एक साल लग ही जाता है. गुजरात, चेन्नई की टीम ने इस सीजन यानी आईपीएल 2023 में कमाल का खेल दिखाया. हालांकि पंजाब, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद के लिए अपनी प्लानिंग पर फिर से काम करने की जरूरत है. इन टीमों में वो टीमें भी मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में ही गलती कर दी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: India Tour of West Indies: विंडीज दौरे पर टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, इन युवा खिलाड़ियों पर लगेगा दांव!

मेगा ऑक्शन में टीमों से हुई भूल

पंजाब की टीम ने अपने साथ कोई बड़ा कप्तान नहीं जोड़ा, वहीं कोलकाता ने अपनी तेज गेंदबाजी पर काम नहीं किया. इन सभी के अलावा हैदराबाद ने वॉर्नर और केन को रिलीज करके बहुत बड़ी गलती कर दी. हालांकि अब ये बड़े खिलाड़ी तो टीम में वापस नहीं आ पाएंगे पर टीम को इनका ऑप्शन सर्च करना ही होगा.

पंजाब के लिए फिर से ऑक्शन जरूरी

पंजाब की टीम के लिए अपनी पूरी टीम पर काम करने की जरूरत है. कप्तान के तौर पर धवन सफल नहीं हो सके हैं. वहीं 18 करोड़ के सैम करन का फैसला टीम के बिल्कुल खिलाफ गया. इसलिए टीम को बड़े नामों को छोडकर दूसरे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में ये 5 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, एक श्रीलंकाई भी शामिल

दिल्ली के लिए हो सकती है राहत भरी खबर

दिल्ली की बात करें तो पंत की रिकवरी टीम के लिए अच्छी खबर है. पंत अगले सीजन आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. कप्तान के तौर पर वॉर्नर बिल्कुल भी सफल नहीं हुए हैं. हालांकि टीम में पंत आते ही धूम मचा देंगे, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है.

kkr IPL 2024 ipl-news dc ipl-2023
      
Advertisment