New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/12/untitled-design-70-73.jpg)
Asia Cup 2023 : में ये 5 खिलाड़ी जीत सकते हैं ‘प्लेयर ऑप द सीरीज( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Asia Cup 2023 : में ये 5 खिलाड़ी जीत सकते हैं ‘प्लेयर ऑप द सीरीज( Photo Credit : News Nation)
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. लेकिन भारत ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच तनातनी जारी है. हाल ही में जय शाह की अगुआई वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की एक मीटिंग हुई जिसके बाद यह जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (BCCI) ने पाकिस्तान के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकार कर लिया है. जिसके तहत 4 मैच पाकिस्तान में और बाकी के मैच में श्रीलंका में कराए जाएंगे. बहरहाल, एशिया कप 2023 में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने बल्ले से धमाल मचा सकते हैं. आइए इन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
टीम इंडिया के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. IPL 2023 में गिल का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन के 17 मैचों में लगभग 60 की औसत से 890 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी जड़ा था. इसके अलावा इस साल गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 61.25 की औसत से 18 पारियों में 980 रन बना चुके हैं. वहीं इस साल के शुरुआत में शुभमन गिल ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा है. हालांकि गिल का WTC Final में गिल का बल्ला खामोश रहा. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे गिल एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें: WTC जीतने के बाद मिचेल स्टार्क ने कहा- अहम नहीं IPL का पैसा, ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलना प्राथमिकता
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का IPL 2023 में बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 53.25 के औसत से 639 रन बनाए थे. जिसमें दो शतक भी शामिल है. हालांकि WTC Final में कोहली का बल्ला खामोश रहा. लेकिन एशिया कप में कोहली के लिए हर टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. कोहली जिस फॉर्म में है ऐसे में वह एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. पिछले साल 2022 में कोहली ने 2 सालों बाद एशिया कप से अपने फॉर्म में वापसी की थी. तब से कोहली के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. ऐसे में सभी उम्मीद करेंगे कोहली एक बार फिर Asia Cup में शानदार फॉर्म में नजर आए.
श्रीलंकाई स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस साल अब तक 19 पारियों में 874 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका औसत 46 का रहा है. मेंडिस अपनी इसी फॉर्म में रहते हैं तो वह एशिया कप में गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. इसके अलावा वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 जीत कमिंस, वार्नर, स्मिथ, हेजलवुड और स्टार्क ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इस वक्त वह शानदार फॉर्म में हैं. पिछले हप्ते उन्हें आईसीसी की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया था. उन्होंने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में 55.20 की औसत से 276 रन बनाए थे. एशिया कप में बाबर ऐसे ही फॉर्म में रहे तो वह गेंदबाजों की सिरदर्द बन सकते हैं.
पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान खान भी एशिया कप में सभी टीमों के लिए चुनौती बन सकते हैं. सभी टीमें उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी. रिजवान ने पाकिस्तान के लिए कई बार विनिंग पारी खेली है. उन्होंने 57 वनडे मैचों की 52 पारियों में 1408 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 34.34 का रहा है. रिजवान एशिया कप 2023 में धमाल मचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'बाबर आजम से सीखें टीम इंडिया के बल्लेबाज', भारत के हार पर पूर्व दिग्गज का बयान