Advertisment

IPL 2024: 'अशुभ' को 'शुभ' करना आता है इस टीम को, बना ली अपनी ताकत

IPL 2024: अशुभ को शुभ करना आता है इस टीम को, बना ली अपनी ताकत, जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के इतिहास में एक ऐसी टीम है जिसने अपने उस अंक को अपनी ताकत बना ली है, जिससे सभी डरते हैं. ज्यादातर लोग इस अंक पर शुभ काम नहीं करते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2024 mumbai indians win always in odd years 2013 2015 2017 2019

ipl 2024 mumbai indians win always in odd years 2013 2015 2017 2019( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2024: अशुभ को शुभ करना आता है इस टीम को, बना ली अपनी ताकत, जी हां, इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के इतिहास में एक ऐसी टीम है जिसने अपने उस अंक को अपनी ताकत बना ली है, जिससे सभी डरते हैं. ज्यादातर लोग इस अंक पर शुभ काम नहीं करते हैं. लेकिन आईपीएल की ये टीम सबसे ज्यादा खिताब इसी अंक पर जीती है. उसने इस अंक को अपना बना लिया है. चलिए, हम आपको पहले उस टीम के बारे में बता देते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस की. 

ये भी पढ़ें : Rinku Singh Net Worth : KKR देता है मामूली सी सैलरी, लग्जरी के नाम पर है सिर्फ एक कार

ऑड नंबर पर कर लिया है कब्जा

मुंबई की बात करें तो ये टीम अभी तक पांच बार आईपीएल अपने नाम कर चुकी है. साल 2013 से ये जीतने का सफर शुरू हुआ था, और वो लगातार जारी है. साल 2013, 2015, 2017, 2019 में ये टीम आईपीएल जीती है. केवल एक इवेन नंबर यानी साल 2020 में टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था. लेकिन इसके बाद से टीम के दिन सही नहीं चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : ऑडी एंडोर्समेंट से विराट ने खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य! रोज खरीद सकते हैं बंगला-गाड़ी

आईपीएल 2024 में ये हो सकता है कमाल 

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की बात करें तो टीम एक नए प्लान के साथ मैदान पर उतर सकती है. टीम के लिए कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में बुमराह को मिस किया था. टीम कमाल का खेल दिखा नहीं पाई थी. जब भी रोहित फंसते थे तो बुमराह (Bumrah) के जैसे शानदार खिलाड़ी उन्हें नहीं मिल पाता था. लेकिन अब बुमराह ने ना सिर्फ वापसी की है बल्कि कमाल की गेंदबाजी की है. जो कि टीम के लिए अच्छी खबर है. 

Source : Sports Desk

ipl-news-in-hindi IPL 2024 indian premier league update indian premier league news indian-premier-league-2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment