Virat Kohli Audi Endorsement ( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli Audi Endorsement : भारतीय कप्तान विराट कोहली फिलहाल अपकमिंग एशिया कप 2023 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं अब वह ऑडी की नई कॉर की लॉन्चिंग में नजर आए. ऑडी की ओर से इलेक्ट्रॉनिक कार Q8 E-tron लॉन्च की गई है, जिसमें विराट ने भी हिस्सा लिया. इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट एंडॉर्समेंट के लिए ऑडी से कितने पैसे लेते हैं? यकीन मानिए रकम जानकर आपके होश उड़ जाएंगे...
2015 से Virat Kohli हैं ऑडी के ब्रांड एंबेजडर
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली को ऑटोमोटिव ब्रांड ऑडी ने 2015 में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. इसके बाद 2021 में ऑडी ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में विराट कोहली के साथ हुए अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया. नतीजन, विराट पिछले 7 सालों से ऑडी के ब्रांड एंबेसडर हैं. 2021 में ब्रांड ने विराट के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट फिर आगे बढ़ाया था. अब इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत विराट को मिलने वाले पैसों की बात करें, तो उन्होंने 2015 में ऑडी के साथ 5 करोड़ रुपये की एंडोर्समेंट डील साइन की थी. फिर 2017 में ब्रांड ने अपनी 10वीं सालगिरह पर विराट को एक Q7 कार भी गिफ्ट की थी.
Virat Kohli at the launch of Audi Q8 E-Tron.
King Kohli is the Brand Ambassador of Audi - The Face of World Cricket. pic.twitter.com/gC6wUHtKLv
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 18, 2023
Virat Kohli के पास हैं कौन कौन सी ऑडी कार
विराट कोहली (Virat Kohli) के पास लग्जरी कारों का बेहतरीन कलेक्शन है. उनके पास सबसे ज्यादा जो गाड़ियां हैं वह ऑडी कंपनी की हैं. ऑडी की सबसे महंगी कार ऑडी R8 LMX है जिसकी कीमत 2.97 करोड रुपए है. इसके अलावा उनके पास ऑडी A8L W12 Quatro से लेकर ऑडी Q7 भी मौजूद है. बताते चलें, जर्मन कार कंपनी ऑडी की कार लॉन्चिंग पर विराट कोहली मौजूद थे. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसकी फोटो शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा, “ऑडी इंडिया के साथ यादें. Audi Q8 E-tron के लॉन्च पर होने के लिए उत्साहित.”
Source : Sports Desk