IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ले सकती एक बड़ा फैसला, ये बड़ा खिलाड़ी होगा टीम से बाहर!

DC New Captain IPL 2024: दिल्ली की टीम अगले सीजन हेड कोच के तौर पर बदलाव कर सकती है.

DC New Captain IPL 2024: दिल्ली की टीम अगले सीजन हेड कोच के तौर पर बदलाव कर सकती है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2024 dc team may remove ricky ponting as a head coach

ipl 2024 dc team may remove ricky ponting as a head coach( Photo Credit : Twitter)

DC New Captain IPL 2024: आईपीएल 2023 का समापन हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार तरीके से ये सीजन अपने नाम कर लिया. अब बाकी की टीमों के लिए वह समय आ गया है कि अपनी गलतियों को पहचानें और अगले सीजन से पहले दूर करें. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले सीजन हेड कोच के तौर पर रिकी पोंटिंग को अपने साथ जोड़ा था दिल्ली ने. लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दिल्ली का मैनेजमेंट पोंटिंग को टीम से बाहर कर सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: India Tour of West Indies: विंडीज दौरे पर टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, इन युवा खिलाड़ियों पर लगेगा दांव!

पोंटिंग नहीं तो कौन होगा दिल्ली का हेड कोच

अब आपके मन में ये सवाल आएगा कि अगर पॉन्टिंग बाहर तो फिर हेड कोच कौन होगा. उसके लिए दिल्ली सौरव गांगुली की तरफ रुख कर रही है. यानी कहा जा सकता है कि आने वाले आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली की तरफ से एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इसके अलावा दिल्ली के लिए खुशखबरी है कि उनके कप्तान ऋषभ पंत लगभग फिट हो चुके हैं, और अगले सीजन में खेलने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में ये 5 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, एक श्रीलंकाई भी शामिल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) रहा किसी बुरे सपने के जैसे

आईपीएल 2023 (IPL 2023) की बात करें तो दिल्ली का प्रदर्शन पहले ही मैच से खराब रहा था. डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2023 सीजन की कप्तानी दी गई थी. लेकिन अपनी कप्तानी में दिल्ली के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर सके. टीम नौवें पायदान पर रही थी. देखने वाली बात रहती है किस तरह से दिल्ली का ये फैसला टीम के लिए कारगर साबित हो पाएगा. सौरव के साथ पंत कमाल कर सकते हैं. 

IPL 2024 Sourav Ganguly Sourav ganguly dc Sourav ganguly coach Sourav ganguly may be replace ricky ponting
Advertisment