IPL 2023: चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे विराट कोहली, RCB के खिलाड़ियों के साथ शुरू की प्रैक्टिस

बता दें कि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टेस्ट और वनडे सीरीज खेलकर आ रहे हैं. उन्होंने टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में शानदार शतक जड़ा था. पिछले कुछ समय से कोहली अपने फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. ऐसे

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
art  2

Glenn Maxwell, Virat Kohli( Photo Credit : RCB, Twitter)

IPL 2023: आईपीएल 2023 शुरु होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 31 मार्च से आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज होगा. आईपीएल की सबसे पॉपुलर टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन 15 सालों के सूखे को खत्म कर ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी. इसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में अपना प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. वहीं आरसीबी की पूरी टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच चुकी हैं. ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक से लेकर कप्तान फाफ डू प्लेसिस तक सभी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ गए हैं और मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.  आईपीएल के 16वें सीजन में आरसीबी (RCB) 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (RCB vs MI 2023) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 2 साल बैन के बाद CSK ने की थी धमाकेदार वापसी, चैंपियन बन सबको किया था हैरान

बता दें कि आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टेस्ट और वनडे सीरीज खेलकर आ रहे हैं. उन्होंने टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में शानदार शतक जड़ा था. पिछले कुछ समय से कोहली अपने फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. ऐसे में आरसीबी की टीम और फैंस काफी खुश होंगे. कोहली का बल्ला पिछले साल आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं चला था. हालांकि इस बार वह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. 

IPL 2023 के लिए RCB का फुल स्क्वाड:

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाशदीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: RCB को बड़ा झटका, शुरुआती मैच नहीं खेलेगा IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाला खिलाड़ी

Glenn Maxwell ipl Virat Kohli IPL RCB IPL 2023 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Glenn Maxwell यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इवेंट indian premier league 2023 royal challengers bangalore Event 2023 Virat Kohli IPL 2023 indian premier league RCB UNBOX Event 2023
      
Advertisment