IPL 2023 : पिछले सीजन नहीं मिला था कोई खरीददार, क्या अब बदलेगी किस्मत!

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 unsold players updates in mini auction

ipl 2023 unsold players updates in mini auction( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. मिनी ऑक्शन के लिए कुछ ही दिन बाकी है और उसके बाद आईपीएल का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा. इस ऑक्शन की बात करें तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछले सीजन किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े थे. और अब उन्हें उम्मीद होगी कि कोई खरीदार इस बार मिल जाए. आपको उन तीन खिलाड़ी के बारे बताते हैं जो एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमाने आईपीएल ऑक्शन में उतरेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...

अमित मिश्रा

भारतीय टीम के शानदार स्पिनर रहे हैं अमित मिश्रा. पिछले सीजन में मेगा ऑक्शन में किसी भी खरीददार ने उनको अपने साथ नहीं छोड़ा था. अब एक बार फिर से उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में दिया है. और 1.5 करोड़ के बेस प्राइस को 50 लाख भी कर दिया है. देखने वाली बात होती है क्या अमित मिश्रा को उनके आईपीएल करियर के दम पर इस सीजन मौका मिलता है या फिर नहीं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!

इशांत शर्मा

टीम इंडिया के सबसे लंबे कद के गेंदबाज रहे ईशांत शर्मा, पिछले सीजन अनसोल्ड रहे थे. कभी टीम इंडिया के लिए धाकड़ गेंदबाजी करने वाला एक बार फिर से आईपीएल में अपनी किस्मत बनाना चाहता है. पिछले सीजन तो किसी ने नहीं खरीदा था लेकिन क्या इस सीजन मौका मिलता है यह देखने वाली बात होगी. हालांकि उम्मींदे बहुत ही कम हैं. लेकिन हो सकता है उनके अनुभव को देखते हुए टीम अपने साथ जोड़ लें.

पीयूष चावला

पीयूष चावला कभी आईपीएल में हीरो हुआ करते थे. हालांकि पिछले सीजन किसी भी टीम ने उनपर भरोसा नहीं जताया था. पीयूष चावला ने इसे देखते हुए अपने बेस प्राइज को 1 करोड़ रुपए कम कर लिया है. तो क्या इस बार कोई टीम पीयूष चावला पर दांव खेलती है, ये देखने वाली बात होगी.

Kane Williamson release ipl 2023 Kane Williamson ipl 2023 indian indian premier league 2023 ipl-2023 indian premier league schedule indian premier league indian premier league 2023 auction IPL 2023 IPL 2023 Release List IPL 2023 Indian Premier League 2023
      
Advertisment