IPL 2023 : कोलकाता के मैदान पर इन गेंदबाजों की आएगी आंधी, झटक लेंगे सारे विकेट

IPL 2023 KKR vs PBKS : आईपीएल 2023 में आज मुकाबला कोलकाता और पंजाब के बीच में ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा.

IPL 2023 KKR vs PBKS : आईपीएल 2023 में आज मुकाबला कोलकाता और पंजाब के बीच में ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 these 3 bowler is going to rock in kkr vs pbks today match

ipl 2023 these 3 bowler is going to rock in kkr vs pbks today match( Photo Credit : News Nation Team )

IPL 2023 KKR vs PBKS : आईपीएल 2023 में आज मुकाबला कोलकाता और पंजाब के बीच में ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. मुकाबला कोलकाता में हैं तो स्पिनर्स ये कमाल करते हुए नजर आएंगे. वैसे भी अगर मौसम की बात करें तो हल्की बूंदाबांदी की बात की जा रही है. यानी पिच पर नमी रहेगी. जिसका फायदा स्पिनर्स को मिल सकता है. ऐसे में कह सकते हैं कि अगर दोनों टीमों को जीत दर्ज करनी हैं तो बल्लेबाजों को कलाई का इस्तेमाल अच्छे से करना होगा. आपको बताते हैं आज के मुकाबले में वह कौन से तीन गेंदबाज हो सकते हैं जिनकी आंधी बल्लेबाजों के विकेट को लेकर उड़ सकती है.

Advertisment

सुनील नरेन

मुकाबला कोलकाता के मैदान पर है और नाम सुनील नरेन का ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. सुनील नरेन ने शानदार प्रदर्शन इस मैदान पर किया है. और जब फोरकास्ट बारिश का हो तो फिर स्पिनर्स का इफेक्ट ईडन गार्डन पर और ज्यादा हो जाता है. इसलिए कोलकाता की टीम सुनील से आज उम्मीद कर सकती है.

यह भी पढ़ें: RR vs SRH: आईपीएल 2023 में खूब चल रहा है यशस्वी जायसवाल का बल्ला, बनाया यह खास रिकॉर्ड

वरुण चक्रवती

कोलकाता का दूसरा गेंदबाज है वरुण चक्रवर्ती. वरुण आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि लगातार विकेट वह नहीं ले पा रहे हैं. लेकिन जब जिस मैच में चलते हैं उसमें एक तरफा जीत कोलकाता की हो जाती है. इसलिए टीम यही आशा में होगी कि वरुण आज के मैच में कमाल कर दें और टीम को एकतरफा जीत दिला दें.

यह भी पढ़ें: GT vs LSG: राशिद खान ने काइल मेयर का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, विराट कोहली का ऐसा आया रिएक्शन

अर्शदीप सिंह

अब स्पिनर्स के बाद बारी आती है एक तेज गेंदबाज की. और वह है पंजाब किंग्स का शानदार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह. अर्शदीप इस आईपीएल में अपनी धाकड़ गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट करते हुए नजर आ रहे हैं. पिच चाहे स्पिन फ्रेंडली हो या फिर तेज गेंदबाजों की मददगार, हर एक सरफेज पर अर्शदीप सिंह कमाल कर रहे हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स एक बार फिर से उम्मीद में होगी कि कोलकाता के ईडन गार्डन में अर्शदीप उसी लय को बनाए रखें.

kkr vs pbks playing 11 KKR vs PBKS KKR vs PBKS Weather Report ipl-updates IPL Latest News KKR vs PBKS Live score ipl ipl-2023
Advertisment