IPL 2023 : PBKS, KKR के मुकाबले में ये बल्लेबाज दिखाएंगे अपना दम, ईडन गार्डन में होगा धमाल

IPL 2023 KKR vs PBKS : आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला पंजाब और कोलकाता के बीच में है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 these 3 batsman is key players in kkr vs pbks today match

ipl 2023 these 3 batsman is key players in kkr vs pbks today match( Photo Credit : News Nation Team )

IPL 2023 KKR vs PBKS : आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला पंजाब और कोलकाता के बीच में है. दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी. हालांकि जीत इतनी आसानी से नहीं मिलेगी क्योंकि मुकाबला ईडन गार्डन के मैदान पर हो रहा है. और जैसा आप जानते हैं कि यहां पर वही टीम जीत पाती है जो आखिर तक अपनी जीत के लिए जाती है. प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता का प्रदर्शन इस साल बेहद ही निराशाजनक रहा. वहीं पंजाब की टीम ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ मैचों में पिछले सीजन जैसे ही यह टीम नजर आई. आपको बताते हैं आज के मुकाबले में ईडन गार्डन के मैदान पर कौन से वो तीन बल्लेबाज कमाल कर सकते हैं जो अपनी टीम के लिए जीत की नींव रखेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: RR vs SRH: आईपीएल 2023 में खूब चल रहा है यशस्वी जायसवाल का बल्ला, बनाया यह खास रिकॉर्ड

वेंकटेश अय्यर

वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 15 सालों में पहला शतक जड़ा. यानी टीम के लिए साल 2008 के बाद कोई भी खिलाड़ी शतक नहीं बना पाया था. ऐसे में उम्मीद करते हैं वेंकटेश का बल्ला आज कमाल करेगा. क्योंकि मुकाबला कोलकाता में हो रहा है. और साथ में कोलकाता की टीम को जीत भी जरूरी है. हालांकि वेंकटेश का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में डाउन रहा है. लेकिन इस खिलाड़ी को ये ध्यान रखना होगा कि अब रन नहीं बने तो फिर आईपीएल से टाटा बाय-बाय कोलकाता की हो सकती है.

रिंकू सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स का एक और शानदार बल्लेबाज नाम है रिंकू सिंह. रिंकू सिंह ने जिस तरीके से आईपीएल 2023 का आगाज किया था वह बेहद करिश्माई रहा. हालांकि रिंकू सिंह उसके बाद अपनी सफलता को आईपीएल में आगे नहीं ले जा पाए. लेकिन जब भी रिंकू सिंह क्रीज पर आते हैं तो हमेशा एक उम्मीद जगती है कि अब कोलकाता को जीत से कोई नहीं रोक सकता. आज के मुकाबले की बात करें तो एक बार फिर से रिंकू सिंह के कंधों पर जिम्मेदारी होगी कि टीम को जीत दिलाएं.

यह भी पढ़ें: GT vs LSG: राशिद खान ने काइल मेयर का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, विराट कोहली का ऐसा आया रिएक्शन

शिखर धवन

टीम इंडिया के गब्बर और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन आईपीएल (IPL 2023) एक अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. शुरुआती मैचों में कमाल शिखर धवन ने किया. लेकिन चोट ने शिखर को कुछ मैचों से दूर कर दिया. अब वापसी के बाद शिखर के ऊपर जिम्मेदारी है कि जहां से छोड़ा था वहीं से शुरू करें और पंजाब किंग्स के आईपीएल जीत के पहले सपने को जीतने में मदद करें. कोलकाता के ईडन गार्डन पर प्रीति जिंटा की टीम उम्मीद कर रही होगी कि कप्तान साहब एक बार फिर से धूम मचाएंगे.

kkr vs pbks playing 11 KKR vs PBKS KKR vs PBKS Weather Report ipl update IPL Latest News ipl-news ipl-2023
      
Advertisment