New Update
SRH Team( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SRH Team( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियों में सभी टीमें जुट गई है. ऐसी उम्मीद है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में ये लीग शुरू हो जाएगी. फैंस बेसब्री से आईपीएल के 16वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं आईपीएल 2 साल बाद अपने पुराने रंग में नजर आएगा. कोरोना के बाद आईपीएल फिर से होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा. आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले सनराइर्ज हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को रिलीज कर दिया था. आईपीएल मिनी ऑक्शन में हैदराबाद ने इंग्लैंड के युवा ओपनर हैरी ब्रुक को मोटी रकम में टीम में शामिल किया. एसआरएच (SRH) ने ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank) Agarwal) को हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा. आईपीएल 2023 के लिए हैदराबाद ने अपने कप्तान का अभी ऐलान नहीं किया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मयंक अग्रवाल को एसआरएच अपना कप्तान बना सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों के आने से एसआरएच की टीम मजबूत नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल खेलने नहीं आएंगे क्विंटन डिकॉक! क्योंकि...
सनराइर्ज हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को अपने टीम में शामिल किया है. इसके अलावा इंग्लैंड (England) के अनुभवी ऑलराउंडर आदिल रशीद (Adil Rashid) जैसे खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया है. इससे हैदराबाद की टीम और मजबूत हो गई है. मयंक अग्रवाल के साथ हैरी ब्रुक ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर संभालते नजर आएंगे. ऑलराउंडर की बात करें तो अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. बता दें कि एसआरएच किस प्लेइंग 11 के साथ आईपीएल 2023 में नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मजबूत लग रही है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन!
हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशीद.
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स,
बल्लेबाज: हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह.
ऑलराउंडर: समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
गेंदबाज: उमरान मलिक, फजहलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे.