logo-image

IPL 2023: मजबूत लग रही है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन!

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के लिए वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को अपने टीम में शामिल किया है. इसके अलावा जो रूट जैसे अनुभवी खिलाड़ी को शामिल कर राजस्थान ने अपनी टीम को और मजबूत कर लिया है.

Updated on: 28 Jan 2023, 07:52 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियों में सभी टीमें जुट गई हैं. ऐसी उम्मीद है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में ये लीग शुरू हो जाएगी. फैंस बेसब्री से आईपीएल के 16वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं आईपीएल 2 साल बाद अपने पुराने अंदाज में लौटेगा. कोरोना के बाद यह लीग घरेलू मैदान और विरोधी टीम के मैदान के पुराने प्रारूप में खेली जाएगी. इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फैंस चाहेंगे कि उनकी टीम दूसरी बार चैंपियन बनने में कामयाब रहे. संजू सैमसन (Sanju Samson) भी फिट हो गए हैं और प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस बार राजस्थान की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 शुरू होने से पहले सामने आई पंजाब किंग्स की बड़ी कमजोरी, नहीं बनेगी चैंपियन!

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के लिए वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को अपने टीम में शामिल किया है. इसके अलावा जो रूट जैसे अनुभवी खिलाड़ी को शामिल कर राजस्थान ने अपनी टीम को और मजबूत कर लिया है. देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर रियान पराग जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर संभालते नजर आएंगे. ऑलराउंडर की बात करें तो होल्डर के अलावा रविचंद्रन अश्विन रियान पराग जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हैं. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. बता दें कि संजू सैमसन किस प्लेइंग 11 के साथ आईपीएल 2023 में नजर आ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के धातक प्लेयर के वापसी से खौफ में कंगारू, ऑस्ट्रेलिया मीडिया बोला-संभलकर

आईपीएल 2023 राजस्थान रॉयल्स की टीम:

विकेटकीपर: संजू सैमसन (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़ ( भारत), डोनोवन फरेरा (साउथ अफ्रीका)

बल्लेबाज: संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, जो रूट. 

ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, रियान पराग, आर अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल बसिथ.

गेंदबाज: ओबेड मैकॉय, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करिअप्पा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:

संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, जो रूट, रियान पराग, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर.