logo-image

IPL 2023 शुरू होने से पहले सामने आई पंजाब किंग्स की बड़ी कमजोरी, नहीं बनेगी चैंपियन!

पहले श्रीलंका के खिलाफ और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में उनका बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा. उनका नो बॉल लगातार टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

Updated on: 28 Jan 2023, 04:07 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023: आईपीएल 2023 के होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसी उम्मीद है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में ये लीग शुरू हो जाएगी. फैंस बेसब्री से आईपीएल के 16वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं सभी टीमों ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. आईपीएल 2 साल बाद अपने पुराने अंदाज में लौटेगा. कोरोना के बाद आईपीएल देश के हर कोने में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में सबसे महंगी बोली लगाई. उन्होंने इंग्लैंड (England) के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन (Sam Curran) को 18.50 करोड़ में खरीदा. पंजाब की टीम को उम्मीद है कि इसबार वह अच्छा प्रदर्शन करेगी और अपना पहला आईपीएल का खिताब जीतने में सफल होगी. लेकिन पंजाब के इस एक गेंदबाज की खराब फॉर्म टीम के लिए परेशानी का सबब न बन जाए. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 मे कोहली की टीम धोनी, रोहित को करेगी पीछे, क्योंकि..

अर्शदीप का टी20 में खराब गेंदबाजी

टीम इंडिया के और पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टी20 में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. पहले श्रीलंका के खिलाफ और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में उनका बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन रहा. उनका नो बॉल लगातार टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में अर्शदीप सिंह सबसे महंगे रहे. न्यूजीलैंड की पारी का 20वां ओवर अर्शदीप को दिया था. इस ओवर में अर्शदीप नो बॉल से शुरुआत की. पहली ही गेंद नो बॉल डाली, जिस पर कीवी बल्लेबाज डेरेल मिचेल ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद इस ओवर में अर्शदीप ने कुल 27 रन लुटा दिए. मिचेल ने अर्शदीप के ओवर में कुल तीन छक्के और एक चौका जमाया. यह रन टीम इंडिया को आखिर में बेहद भारी पड़ा और टीम 21 रनों के अंतर से हार झेलना पड़ा. उन्होंने अपने 4 ओवर में 12.80 की इकोनॉमी से 51 रन लुटाए. इससे पहले हाल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टीम मुकाबले में 5 नो बॉल फेंके थे और 2 ओवर में 37 रन लुटा दिए थे.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ : भारत की ताकत बनी कमजोरी, ऐसे कैसे बनेंगे विश्व विजेता!

पंबाज के लिए चिंता का विषय

अर्शदीप सिंह खराब गेंदबाजी देखकर पंजाब किंग्स काफी चिंतित होगी. अर्शदीप पंजाब किंग्स के एक अहम खिलाड़ी हैं. उनके अच्छे फॉर्म में रहना पंजाब के लिए बहुत ही जरूरी है. पंजाब किंग्स की बात करें तो वह एक बार भी चैंपियन नहीं बनी है. आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सैम कर्रन के अलावा सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को भी अपनी टीम में शामिल किया है. इन दोनों खिलाड़ियों के आने से पंजाब की कमजोर नजर आने वाली मिडिल ऑर्डर बैटिंग मजबूत हो गई है. कर्रन अंत के ओवरों में टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकते हैं. जबकि सिकंदर रजा किसी भी गेंदबाज पर कहर बरपा सकते हैं. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस और कगिसो रबाडा जैसे तेज गेंदबाज हैं. ऐसे में पंजाब को उम्मीद है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में वह इस बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने में सफल होगी, लेकिन अर्शदीप सिंह का यह खराब गेंदबाजी कही टीम के लिए चिंता का विषय ना बन जाए.