IND vs NZ : भारत की ताकत बनी कमजोरी, ऐसे कैसे बनेंगे विश्व विजेता!

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
team india face problem in ind vs nz t20 series

team india face problem in ind vs nz t20 series( Photo Credit : Twitter)

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ )के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 21 रनों से टीम इंडिया को मात दे दी. कल के मैच की बात करें तो ऐसा नहीं है कि भारत ने बुरा खेल दिखाया, बल्कि बड़ी बात ये है कि टीम जिस समस्या से हारी है वो टीम की ताकत हुआ करती थी. इसलिए अगर भारत अपनी ताकत को कमजोरी बना रहा है तो दिक्कत बहुत बड़ी हो सकती है. आपको बताते हैं कि हार्दिक की टीम ने कल ऐसा क्या काम किया जिसके बाद टीम के विश्व कप 2023 जीतने के सपने टूटते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: MI के चैंपियन बनने का बन रहा संयोग, ये खिलाड़ी दिलाएंगे ट्रॉफी?

दरअसल कल भारत के स्टार बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए. न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने कल अपनी धाक जमा कर रखी. हम चाहें बात करें माइकल ब्रेसवेल की, या फिर मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी की. सभी स्पिनर्स विकेट लेने में सफल रहे. माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने 2-2 विकेट झटके. वहीं ईश सोढ़ी ने एक शिकार अपने नाम किया. कल मैच में ईशान किशन के साथ हार्दिक पांड्या भी स्पिन को नहीं खेल सके.

अब ऐसे में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि टीम कैसे विश्व कप 2023 में अच्छा खेल दिखा पाएगी. विश्व कप 2023 भारत में ही हो रहा है. अगर यही समस्या विश्व कप में रही तो भारत की ताकत ही कमजोरी बन जाएगी. स्पिन को हमेशा से भारत की ताकत समझा जाता रहा है. 

टी20 मुकाबले के लिए भारत की टीम

बल्लेबाज: पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव [vc]

Wks: ईशान किशन और जितेश शर्मा

ऑलराउंडर: दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या [सी] और वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, शिवम मावी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20- 27 जनवरी- रांची.
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20- 29 जनवरी- लखनऊ.
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20- 1 फरवरी- अहमदाबाद.

pant 50 over world cup ind-vs-nz ind vs nz t20 Rohit Sharma 50 over world cup Team India
      
Advertisment