IPL 2023 ने रच दिया इतिहास, ऐसा हुआ पहली बार

IPL 2023 Record: आईपीएल 2023 ने इस सीजन कमाल कर दिया है. बीसीसीआई के लिए नए रिकॉर्ड बना दिए हैं.

IPL 2023 Record: आईपीएल 2023 ने इस सीजन कमाल कर दिया है. बीसीसीआई के लिए नए रिकॉर्ड बना दिए हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ipl 2023 record for viewership in this season bcci

ipl 2023 record for viewership in this season bcci( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 Record: आईपीएल 2023 ने इस बार झंडे गाड़ दिए. इस लीग ने इस सीजन कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए जो अभी तक किसी ने नहीं सोचा था. बीसीसीआई इस बार काफी खुश होगी क्योंकि जिस तरीके का प्रदर्शन टीमों ने किया वह उसके लिए फायदेमंद साबित रहा है. दो नई टीमें पिछले सीजन आ गई थीं, लेकिन उसका फायदा अब बीसीसीआई को मिल रहा है. आपको बताते हैं कि ऐसा क्या आईपीएल 2023 ने रिकॉर्ड बनाया है, जिससे दूसरे देश भी हैरान हो गए हैं. आईपीएल लगातार हर सीजन कुछ ना कुछ अलग धूम मचा रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें : हो गया तय, अपकमिंग सीजन में पंजाब सहित ये 3 टीमें बदलेंगी अपने कप्तान !

व्यूअरशिप के मामले में लीग निकली सबसे आगे

दरअसल आईपीएल ने व्यूअरशिप  के मामले में सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. इस सीजन जितनी व्यूअरशिप आई है, अभी तक किसी भी सीजन में नहीं देखने को नहीं मिली थी. या तो आप कह सकते हैं कि जिओ का कारनामा हो सकता है या फिर जो टक्कर टीमों के बीच में देखने को मिली, ये उसका नतीजा है. लेकिन कमाई तो बीसीसीआई की जमकर हुई है.

ये भी पढ़ें : WTC : शुभमन गिल के कैच पर BCCI ने जो कहा, जानकर नाराज हो जाएंगे फैंस

आंकड़े दे रहे हैं गवाही

अगर अब आंकड़ों की बात करें तो इस सीजन 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीवी और मोबाइल पर आईपीएल 2023 के मुकाबले देखे हैं. यानी आधी से ज्यादा भारतीय जनसंख्या ने आईपीएल को अपना समर्थन दिया है. वहीं चेन्नई और मुंबई के होने वाले मुकाबले को 6 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा है. यानी आप कह सकते हैं कि ऐसा रिकॉर्ड आईपीएल 2023 ने बनाया है जो आने वाले सीजन में टूटना शायद मुश्किल है.

ipl-2023 ipl-news ipl bcci IPL Latest News ipl 2023 record
      
Advertisment