logo-image

IPL 2023 में आखिरी बार दिखेंगे Dhoni! जानें कैसे बनाया CSK को आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम

सीएसके मुंबई इंडियंस (MI) के बाद आईपीएल की सबसे सफल टीम है. धोनी की कप्तानी में सीएसके 9 बार फाइनल में पहुंची है चार बार आईपीएल की खिताब पर कब्जा जमाया है.

Updated on: 22 Jan 2023, 01:25 PM

highlights

  • इस साल CSK के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे धोनी
  • धोनी की कप्तानी में चार बार चैंपियन बनी है सीएसके
  • सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले धोनी IPL के पहले कप्तान

नई दिल्ली:

Dhoni Ipl 2023: आईपीएल 2023 की आगाज होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है. टीम इंडिया के पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हाल में वह मैदान पर अपने पुराने अंदाज में प्रैक्टिस करते नजर आए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. धोनी ने भी कहा था कि वह आईपीएल का अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई में ही खेलेंगे. किसी से छिपा नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल की दूसरी सफल टीम बनाने में महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा हाथ है. धोनी साल 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हैं. धोनी और सीएसके के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही सबकी नजर उन पर रहने वाली है. फैंस धोनी के आईपीएल खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: पिछले सीजन RCB के इस खिलाड़ी ने जड़े थे सबसे तेज शतक, इस बार भी मचाएगा धमाल!

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम

सीएसके मुंबई इंडियंस (MI) के बाद आईपीएल की सबसे सफल टीम है. धोनी की कप्तानी में सीएसके 9 बार फाइनल में पहुंची है चार बार आईपीएल की खिताब पर कब्जा जमाया है. धोनी की कप्तानी में सीएसके 2010 में पहली बार खिताब को अपने नाम किया था. सीएसके ने फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस 22 रनों से हराकर पहली बार चैंपियन बना था. 2011 में भी चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया. इस सीज़न के फाइनल में CSK ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को  हराकर दूसरी बार खिताब को अपना नाम किया था. इस सीज़न को धोनी की शानदार कप्तानी के लिए भी जाना जाता है. मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते दो सालों (2016-17) के बैन के बाद साल 2018 में सीएसके ने धमाकेदार वापसी की और फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर तीसरा बार चैंपियन बनी. साल 2021 में चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर चौथी बार आईपीएल के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.

साल        विजेता            खिलाफ स्थान
2010 चेन्नई सुपर किंग्स        मुंबई इंडियंस मुंबई
2011 चेन्नई सुपर किंग्स     रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई
2018 चेन्नई सुपर किंग्स     सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई
2021 चेन्नई सुपर किंग्स    कोलकाता नाइट राइडर्स दुबई

 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले Punjab Kings ने कर दी है बड़ी भूल, चैंपियन बनाने का सपना फिर रह जाएगा अधूरा!

CSK के लिए Dhoni का कप्तानी रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबलों में कप्तानी में जीत दर्ज करने वाले कप्तान हैं. धोनी ने आईपीएल में सीएसके लिए अब तक 2008-2022 तक 219 मैचों में कप्तानी की है और टीम को 132 मैचों में जीत दिलाई है. धोनी की कमान में टीम को 85 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बेनतीजा रहा. सीएसके के लिए चेन्नई के कप्तान के रूप में उनका जीत का प्रतिशत 60.77 का रहा है. 

कप्तान साल  मैच  जीत हार जीत प्रतिशत
एमएस धोनी 2008-2022 219 132 85 60.77

 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाला पहला अनकैप्ड प्लेयर, अब RCB को बनाएगा चैंपियन!

Dhoni का IPL Record रिकॉर्ड

धोनी ने आईपीएल में अब तक 234 मुकाबले की 206 पारियों में 135.20 की स्ट्राइक रेट से 4,978 रन बनाए हैं. जिसमें  346 चौके और 229 छक्के शामिल हैं. इस दौरान उनका 39.20 का औसत रहा है. उनका बेस्ट स्कोर 84 रन नाबाद है.

मैच पारी रन स्ट्राइक रेट औसत बेस्ट स्कोर चौका छक्का
234 206 4,978 135.20 39.20 84*  346 229