IPL 2023: आईपीएल प्लेऑफ में शतक जड़ने वाला पहला अनकैप्ड प्लेयर, अब RCB को बनाएगा चैंपियन!

आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रजत पाटीदार ने इतिहास रचा था.

आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रजत पाटीदार ने इतिहास रचा था.

author-image
Roshni Singh
New Update
rajat

Rajat Patidar( Photo Credit : Social Media)

Fastest Century IPL 2023: आईपीएल 2023 की तारीखों के ऐलान होने में कुछ समय बाकी रह गया है. ऐसे में सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुट गई है. वहीं आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपनी पहली आईपीएल खिताब का इंतजार है. ऐसे तो क्रिस गेल (Chris Gayle), एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) जैसे कई दिग्गज आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है, लेकिन वह कभी आरसीबी को खिताब नहीं दिला पाए. वहीं विराट कोहली अब भी आरसीबी का हिस्सा हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इस बार आरसीबी अपनी पहली आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब होगी. आरसीबी के लिए पिछले सीजन एक युवा खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था और एक बड़े रिकॉर्ड को अपना नाम किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें:IPL 2023 से पहले Punjab Kings ने कर दी है बड़ी भूल, चैंपियन बनाने का सपना फिर रह जाएगा अधूरा!

आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इतिहास रचा था. उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक जड़ा था जो आईपीएल 2022 का सबसे तेज शतक था. इसी के साथ वह आईपीएल प्लेऑफ में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी भी बने थे. रजत पाटीदार से पहले आईपीएल इतिहास में किसी प्लेआफ मैच में किसी भी अनकैप्ड बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था, लेकिन रजत ने उस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: जीत के बाद रायपुर स्टेडियम में लाइट शो, 'चक दे इंडिया' गाने पर झूमे फैंस, Video

रजत ने 54 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसी के साथ रजत आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे. अनकैप्ड खिलाड़ी का मतलब वह खिलाड़ी जिसने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. रजत की पारी से पहले आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था उन्होंने 94 रन बनाए थे.

आईपीएल प्लेऑफ में अनकैप्ड खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर

अनकैप्ड खिलाड़ीरनटीमखिलाफसाल
रजत पाटीदार112*RCBLSG2022
मनीष पांडे94KKRPBKS2014
मनविंदर बिस्ला89KKRCSK2012


इसी के साथ रजत आईपीएल प्लेऑफ में बैंगलोर की ओर से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे. उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. गेल ने आईपीएल 2011 के क्वालिफायर-2 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली थी.

इसके अलावा रजत पाटीदार आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे. आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. उन्होंने 2014 में पंजाब से खेलते हुए क्वालिफायर-2 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 122 रन बनाए थे.

आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीरनमैचनॉकआउटसाल
वीरेंद्र सहवाग122PBKS v CSKक्वालिफायर-22014
शेन वॉटसन117*CSK v SRHफाइनल2018
ऋद्धिमान साहा115*PBKS v KKRफाइनल2014
रजत पाटीदार112*RCB vs LSGएलिमिनेटर2022
मुरली विजय113CSK v DCक्वालिफायर-22012

Indian premier league 2023 live streaming MS Dhoni IPL ipl records fastest century in ipl MS Dhoni IPL 2023 Rohit Sharma ipl-2023 indian premier league 2023 Fastest Century in ipl history Fastest Century in ipl Playoffs Virat Kohli dhoni ipl 2023 IPL big
Advertisment