IPL 2023: इस खिलाड़ी को नहीं खरीदना फ्रेंचाइजियों की बड़ी भूल! इंडिया के छुड़ाए छक्के

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजियां उन खिलाड़ियों को मालामल कर दी हैं, जिनको खुद भी उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी रकम में उनको खरीदा जाएगा...

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL 2023 Auction

IPL 2023 Auction ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजियां उन खिलाड़ियों को मालामल कर दी हैं, जिनको खुद भी उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी रकम में उनको खरीदा जाएगा. आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में फ्रेंचाइजियों ने 80 खिलाड़ियों को खरीदा. जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2023 के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर सैम करन को खरीदा गया. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने सैम करन को 18 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में एक खिलाड़ी को नहीं खरीदना फ्रेंचाइजियों (Franchisees) की बड़ी भूल के तौर पर देखा जा सकता है. 

Advertisment

आईपीएल फ्रेंचाइजियों से हुई बड़ी चूक!

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के कप्तान डसून शनाका (Dasun Shanaka) हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए डसून शनाका ने अपनी बेस प्राइज 50 लाख रुपए रखी थी. लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने डसून शनाका को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. गुरुवार को भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में डसून शनाका ने आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में सफल हुए. शनाका ने गेंद से भी कमाल किया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: एमएस धोनी के लिए बड़ी खुशखबरी, अब CSK पक्का बनेगी चैंपियन!

टीम इंडिया के खिलाफ शनाका ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

आपको बता दें कि एमएसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में डसून शनाका (Dasun Shanaka) ने बल्ले से कमाल करते हुए 22 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और 6 छक्के निकले. ये तो हो गई बल्ले की बात गेंद से प्रदर्शन पर नजर डालें तो शनाका ने एक ओवर की गेंदबाजी की चार रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किया. डसून शनाका टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. शनाका ताबड़तोड़ पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में शनाका का अनसोल्ड रह जाना फ्रेंचाइजियों की बड़ी चूक साबित हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, अब क्या होगा?

ऐसा रहा है शनाका का टी20 इंटरनेशनल करियर

डसून शनाका (Dasun Shanaka) के टी20 करियर पर नजर डालें तो शनाका ने 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 79 पारियों में 1305 रन बनाया है. इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकला है. गेंदबाजी की बात करें शनाका ने इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की 39 पारियों में 23 विकेट झटका है. टी20 इंटरनेशनल में शनाका के गेंद से बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो 16 रन खर्च कर तीन विकेट शनाका का बेस्ट प्रदर्शन रहा है.     

Dasun Shanaka India VS Sri Lanka Dasun Shanaka 2nd t20 match batting ipl-2023 indian premier league 2023 Dasun Shanaka batting ind-vs-sl
      
Advertisment