KKR vs GT : गुजरात ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला

GT vs KKR Toss Update : आईपीएल (IPL 2023) में आज मुकाबला कोलकाता और गुजरात के बीच खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ipl 2023 kkr vs gt toss update playing 11 news in hindi

ipl 2023 kkr vs gt toss update playing 11 news in hindi( Photo Credit : News Nation Team )

GT vs KKR Toss Update : आईपीएल (IPL 2023) में आज मुकाबला कोलकाता और गुजरात के बीच खेला जा रहा है. मैच कोलकाता के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में टॉस हो गया है. गुजरात टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. उम्मींद करते हैं कि दोनो ही टीमों के बीच कांटेदार मुकाबला रहेगा. अंक तालिका में गुजरात की टीम शानदार खेल दिखा रही हैं. लेकिन कोलकाता को जीत से कम में राजी नहीं होना है. देखने वाली बात होगी कि केकेआर या गुजरात में कौन सी टीम आगे निकल कर आती है. 2 अंक केकेआर के लिए अपने नाम करना बेहद ही जरुरी है. अगर टीम नहीं जीत सकी तो मुश्किल में फंस जाएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: धोनी ने जीता अपनी 88 साल के फैंस का दिल, माही जैसा और कोई नहीं

केकेआर और गुजरात टीम की प्लेइंग 11

केकेआर - एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

गुजरात - रिद्धिमान साहा (w), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 नहीं खेलने के बावजूद बुमराह को मिलेगी पूरी फीस, क्योंकि...

गुजरात की टीम

रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, दासुन शनाका, रविश्रीनिवासन साई किशोर, श्रीकर भरत, शिवम मावी, जयंत यादव, साई सुदर्शन, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, दर्शन नालकांडे, उर्विल पटेल, यश दयाल.

केकेआर की टीम

एन जगदीसन (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, लिटन दास, अनुकुल रॉय , कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, आर्या देसाई.

IPL Latest News ipl-news-in-hindi KKR vs GT Live kkr vs gt kkr vs gt dream11 prediction ipl-2023
      
Advertisment