/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/15/34-2023-05-15t181114817-37.jpg)
ipl 2023 gt vs srh toss update in hindi hardik vs aiden match 62 ( Photo Credit : News Nation Team )
GT vs SRH Toss Update : आईपीएल (IPL 2023) में आज मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. मैच गुजरात के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में टॉस हो गया है. हैदराबाद टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. उम्मींद करते हैं कि दोनो ही टीमों के बीच कांटेदार मुकाबला रहेगा. अंक तालिका में गुजरात की टीम टॉप पर है. वहीं हैदराबाद निचले पायदान यानी नंबर 9 पर है. लेकिन दोनों टीमों को जीत से कम में राजी नहीं होना है. देखने वाली बात होगी कि गुजरात या हैदराबाद में कौन सी टीम आगे निकल कर आती है. 2 अंक दोनो टीमों के लिए अपने नाम करना बेहद ही जरुरी है. अगर हैदराबाद की टीम नहीं जीत सकी तो मुश्किल में फंस जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: जानिए क्या होता है डॉयमंड डक? RCB के खिलाफ आर अश्विन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
ऐसा है पिच का हाल
गुजरात के मैदान की बात करें तो यहां की पिच गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी मदद करती है. ऐसे में आज गेंदबाज के साथ बल्लेबाज धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं. देखने वाली बात होती है कि गुजरात के मैदान पर हैदराबाद का खेल कैसा रहता है. लेकिन इतना तो साफ है कि मजा आज के मुकाबले में आने वाला है. हैदराबाद को इस मुकाबले के लिए जी जान लगानी ही होगी.
यह भी पढ़ें: धोनी ने जीता अपनी 88 साल के फैंस का दिल, माही जैसा और कोई नहीं
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग (GT vs SRH 11):
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, संवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन.