Advertisment

IPL 2023 में भी कायम है CSK का दबदबा, प्लेऑफ में एंट्री के साथ बनाया शानदार रिकॉर्ड

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल सीजन 2016 और 2017 में बैन रही थी. इसी के चलते सीएसके आईपीएल के 14 सीजन ही खेल सकी है. इन 14 सीजन में वह 9 बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. जिसमें 4 बार चैंपियन बनी है. अब इस बार सीएसके फाइनल खेलती है या नहीं

author-image
Roshni Singh
New Update
CSK IPL 2023

CSK IPL 2023( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Chennai Super Kings In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के प्लेऑफ में महेंद्र सिंह (MS Dhoni) धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी जगह बनाई है. सीएसके ने प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालीफाई किया. सीएसके अब आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा 12 बार पहुंची है. सीएसके आईपीएल के 14 सीजन का हिस्सा रही है, लेकिन इस दौरान दो बार ही ऐसा हुआ है कि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हो. आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में ही CSK प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था और फाइनल में एंट्री ली थी. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीजन 2016 और 2017 में बैन रही थी. इसी के चलते सीएसके 14 सीजन ही खेल सकी है. इन 14 सीजन में वह 9 बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. जिसमें 4 बार चैंपियन बनी है. अब इस बार सीएसके फाइनल खेलती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : आईपीएल 2023 बना शतकों का 'बादशाह', एक सीजन में सबसे ज्यादा सेंचुरी का बना रिकॉर्ड

सीएसके ने कब-कब किया है क्वालीफाई

चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियस के बाद दूसरी सबसे सफल टीम है. सीएसके ने अब तक 4 बार ट्रॉफी को अपने नाम कया है. वहीं मुंबई 5 बार चैंपियन बनी है. सीएसके ने अपने सभी खिताब धोनी की अगुवाई में जीते हैं.  

आईपीएल 2008 (रनरअप)
आईपीएल 2009 (प्लेऑफ)
आईपीएल 2010 (विजेता)
आईपीएल 2011 (विजेता)
आईपीएल 2012 (रनरअप)
आईपीएल 2013 (रनरअप) 
आईपीएल 2014 (प्लेऑफ)
आईपीएल 2015 (रनर अप)
आईपीएल 2018 (विजेता)
आईपीएल 2019 (रनरअप)
आईपीएल 2021 (विजेता)
आईपीएल 2023 (रनरअप अब तक)

इस साल चैंपियन बनी है सीएसके

आईपीएल 2010- चैंपियन 
आईपीएल 2011- चैंपियन 
आईपीएल 2018 - चैंपियन
आईपीएल 2021 - चैंपियन
आईपीएल 2023- क्वालीफाई में पहुंची

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के वो रोमांचक मुकाबले, जहां किसी को नहीं थी उम्मीद, फिर हुआ चमत्कार

MS Dhoni ipl-2023 chennai-super-kings. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 chennai super kings record Ipl 2023 Latest Update Chennai Super Kings in IPL CSK in every IPL season Chennai Super Kings' every year's record सीएसके का रिकॉर्ड csk ipl 2023
Advertisment
Advertisment