logo-image
लोकसभा चुनाव

IPL 2023 : आईपीएल 2023 बना शतकों का 'बादशाह', एक सीजन में सबसे ज्यादा सेंचुरी का बना रिकॉर्ड

इसी के साथ IPL 2023 सबसे ज्यादा शतकों वाला सीजन बन गया है. आईपीएल 2203 में अब तक कुल 11 शतक लग चुके हैं जो एक सीजन में सबसे ज्यादा है. अभी  2 क्वालीफायर मैच, एलिमिनेटर और फाइनल यानी 4 मुकाबले खेले जाने बाकी है. ऐसे में इस सीजन और शतक देखने को मिल सकत

Updated on: 22 May 2023, 05:28 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 Centuries List : इंडियन प्रीमियर लीग के सभी लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब 23 मई से प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात टाइटन्स, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेऑफ में एंट्री मार ली है. रविवार (21 मई को) लीग का आखिरी दो मुकाबला खेला गया. पहले मैच में मुंबई और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर थी. इस मैच में मुंबई के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने शानदार शतक लगाया. वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं शाम के मुकाबले में  गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. वह 101 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने 104 रन बनाकर नाबाद रहे. 

इसी के साथ IPL 2023 सबसे ज्यादा शतकों वाला सीजन बन गया है. आईपीएल 2203 में अब तक कुल 11 शतक लग चुके हैं जो एक सीजन में सबसे ज्यादा है. अभी  2 क्वालीफायर मैच, एलिमिनेटर और फाइनल यानी 4 मुकाबले खेले जाने बाकी है. ऐसे में इस सीजन और शतक देखने को मिल सकता है. वहीं पिछले सीजन आईपीएल में 8 शतक लगे थे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के वो रोमांचक मुकाबले, जहां किसी को नहीं थी उम्मीद, फिर हुआ चमत्कार

आईपीएल 2023 (IPL 2203) का पहला शतक सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक ने जड़ा था. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने दूसरा शतक लगाया था. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल IPL 2023 में 2-2 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh), सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन और MI के कैमरून ग्रीन ने शतक जड़ा है.

  खिलाड़ी                टीम         शतक
हैरी ब्रूक     सनराइजर्स हैदराबाद 1
वेंकटेश अय्यर     कोलकाता नाइट राइडर्स 1
यशस्वी जायसवाल    राजस्थान रॉयल्स 1
सूर्यकुमार यादव    मुंबई इंडियंस 1
प्रभसिमरन सिंह    पंजाब किंग्स   1
शुभमन गिल        गुजरात टाइटंस  2
हेनरिक क्लासेन    सनराइजर्स हैदराबाद 1
विराट कोहली     रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2
कैमरुन ग्रीन   मुंबई इंडियंस 1