logo-image

T20 World Cup में युजवेंद्र चहल का चयन पक्का! पिछले साल हुआ था धोखा

राजस्थान की टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने आज के मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. युजवेंद्र चहल का ये प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन में काफी मदद करेगी.

Updated on: 07 May 2022, 07:01 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच चरम पर है. सभी टीमें एक दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है. आज आईपीएल के इस सीजन का 52वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान (Rajsthan) की टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आज के मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. युजवेंद्र चहल का ये प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चयन में काफी मदद करेगी. 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 11वां मुकाबला खेल रहे हैं. आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने अब तक खेले 11 मुकाबलें 22 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका 7.28 को इकॉनोमी रेट रहा है. राजस्थान रॉय़ल्स (Rajsthan Royals) से खेलते हुए युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान कर दिए हैं. उम्मीद की जा रही है कि जिस तरह से युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन है, अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी चयन हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : केएल राहुल (KL Rahul) के धमाल से गदगद हैं सुरेश रैना (Suresh Raina), करियर को लेकर कही बड़ी बात 

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को लेकर हम ऐसा इसलिए भी कह रहे हैं कि पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) युजवेंद्र चहल का चयन भारतीय टीम में नहीं की थी. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम (Team India) में युजवेंद्र का चयन नहीं होने से बीसीसीआई को कई सवालों का सामना भी करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: RCB ने अचानक बदली जर्सी, वजह जान खुश हो जाएंगे आप

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के टी20 इंटरनेशनल (T20 International) की बात करें तो युजवेंद्र चहल 54 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 68 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि युजवेंद्र चहल का चयन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हो सकता है.