IPL 2022: यह खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नहीं बिका तो खत्म हो जाएगा करियर!

आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. लेकिन केकेआर ने उस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है, जिसने एक वक्त टीम की कमान भी संभाली थी.

author-image
Satyam Dubey
New Update
IPL 2022 Mega Auction

IPL 2022 Mega Auction ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी चल रही है. सभी टीमें अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी हैं. अब मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में टीमें आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों को खरीदेंगी. आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. लेकिन केकेआर ने उस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है, जिसने एक वक्त टीम की कमान भी संभाली थी. वो खिलाड़ी कोई और नहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) हैं. अब दिनेश कार्तिक की किस्मत का फैसला मेगा ऑक्शन में होगा. अगर दिनेश कार्तिक को कोई भी टीम नहीं खरीदती है तो उनका आईपीएल (IPL) करियर भी खत्म हो सकता है. 

Advertisment

आपको बता दें केकेआर (KKR) ने आईपीएल 2022 के लिए आंद्रे रसेल (Andre Russell), वरुण चक्रवर्ति (Varun Chakravarthy), वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और सुनील नारायण (Sunil Narayan) पर भरोसा किया है. केकेआर (KKR) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को टीम से रिलीज कर दिया है. यही वजह है कि दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 के ऑक्शन पूल में नजर आएंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: विराट कोहली और रोहित शर्मा खुश, वजह कर देगी हैरान

दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने आईपीएल 2021 के 17 मैचों में 131.17 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए थे. आईपीएल 2021 में कार्तिक के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. यही कारण है कि केकेआर (KKR) ने दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2022 के लिए रिलीज कर दिया है.  

यह भी पढ़ें: IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने अफ्रीका को 113 रनों से हराया

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं. अगर वो आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में नहीं बिके तो उनके क्रिकेट करियर पर भी संकट मंडरा रहा है. 

ipl Mega Auction IPL Mega Auction dinesh-karthik ipl-2022-mega-auction ipl-2022
      
Advertisment