logo-image

IPL में इन विस्फोटक बल्लेबाजों के नाम से कांपते हैं गेंदबाज, ऐसा है रिकॉर्ड

हम आपको आईपीएल के कुछ ऐसे खिलाड़ियों से रुबरु करवाएंगे. जो एक सीजन में 160 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.

Updated on: 21 Nov 2021, 04:37 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 की तैयारियां जोरो पर है. दो नई टीमें आईपीएल के इस सीजन में दिखेंगी. इसके साथ ही इस सीजन के लिए मेगा ऑक्शन भी होना है. उम्मीद है कि इसी महीने के अंत में ऑक्शन की डिटेल भी जारी हो जाएगी. आज हम आपको आईपीएल के कुछ ऐसे खिलाड़ियों से रुबरु करवाएंगे. जो एक सीजन में 160 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अब आईपीएल से भी संन्यास ले लिए हैं. आपको बता दें कि इस लिस्ट में मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल है. जिन्होंने हाल ही में आईपीएल को भी अलविदा कहा है.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : आईपीएल में एबी डिविलियर्स का ये कीर्तिमान शायद ही कोई तोड़ पाए

1 एबी डिविलियर्स (AB de Villiers): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने हाल ही में आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है. डिविलियर्स के ऑकड़े ही उनकी बल्लेबाजी की गवाही देते हैं. डिविलियर्स ने साल 2015-16 में शानदार बल्लेबाजी कर तहलका मचा दिया था. डिविलियर्स साल 2015 में 175 से भी उपर के स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए थे. वहीं साल 2016 में 168 से भी उपर के स्ट्राइक रेट से 687 रन बनाए थे. खास बात यह है कि इन दोनों सीजन में उन्होंने शतक जड़ा था. 

2 क्रिस गेल (Chris Gayle): यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल आईपीएल में भी अपमी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल के सभी सीजन में गेल ने अपने बल्ले से सबको प्रभावित किया है. आईपीएल 2011-12 में गेल के बल्ले से रन बरस रहे थे. आईपीएल 2011 में गेल ने 183 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए थे. वहीं साल 2012 में गेल ने अपने इसी फॉर्म को जारी रखा था. इस सीजन में उन्होंने 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 733 बनाए थे. 

3 सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya): आईपीएल के पहले सीजन 2008 में जसूर्या का बल्ला खूब बोला था. जयसूर्या ने पहले ही सीजन में 167 से भी ज्यादा के स्ट्रइक रेट से 518 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें: INDvsNZ 3rd T20 Preview: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत कर पाएगा क्लीन स्वीप, इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

4 रिषभ पंत (Rishabh Pant): दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने आईपीएल 2018 में शानदार बल्लेबाजी की थी. आईपीएल सीजन 2018 में उन्होंने 173 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए थे. 

5 आंद्रे रसेल (Andre Russell): कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज रसेल तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2019 में रसेल के नाम का तूफान आया था. आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 204 से भी ज्य़ादा के स्टाइक रेट से 510 बनाए थे. 

6 ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell): टी20 क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने-जाने वाले मैक्सवेल ने आईपीएल 2014 में 187 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए थे.