logo-image

IPL 2022 Auction: पिछले सीजन में था अनसोल्ड, अब टी20 में बना दिया 10000 रन

आईपीएल 2021 में इस खिलाड़ी पर किसी भी टीमों ने बोली नहीं लगाई थी. लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टी20 में किया यह कारनामा.

Updated on: 23 Dec 2021, 04:38 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022)  की तैयारी तेज हो गई है. सभी टीमों (All Teams) को अब मेगा ऑक्शन के डेट का इंतजार है. लेकिन मेगा ऑक्शन के डेट से पहले टीमों की निगाहें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) पर भी हैं. आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसपर आईपीएल 2021 (IPL 2021) में किसी टीम ने दांव नहीं लगाया. लेकिन वो खिलाड़ी अब अपने बल्ले से रन बरसा रहा है. जिससे उम्मीद बढ़ गई है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) में इस खिलाड़ी पर टीमें बड़ा दांव लगाएंगी. 

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) हैं. एरोन फिंच को आईपीएल 2021 में कोई खरीदार नहीं मिला था. उस वक्त फिंच फॉर्म में नहीं थे. लेकिन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले एरोन फिंच ने टी20 में अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction 2022: इस दिग्गज खिलाड़ी के चोटिल होने से कई IPL टीमों को झटका

आपको बता दें कि एरोन फिंच (Aaron finch) टी20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ऐसा करने वाले एरोन फिंच 6ठें बल्लेबाज बन गए हैं. एरोन फिंच (Aaron Finch) के नाम टी20 के 332 मुकाबलों में 10048 रन हो गए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक रन 172 है. टी20 में एरोन फिंच ने 65 अर्धशतक और 8 भी शतक जड़ा है.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: एबी डिविलियर्स को नहीं भूल पा रही RCB! दिए ये संकेत

एरोन फिंच (Aaron Finch) के आईपीएल करियर (IPL Career) की बात करें तो अबतक खेले 87 मुकाबलों में फिंच के बल्ले से 2005 रन निकला है. इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक भी जड़ा है. आईपीएल में एरोन फिंच (Aaron Finch) का सर्वाधिक रन 88 है.