IPL 2022 : मैदान पर सात नंबरी बनकर क्यों उतरते हैं धोनी? खुद खोला जर्सी का राज

महेंद्र सिंह धोनी मतलब जर्सी का नंबर 7. हिंदुस्तान में 7 नंबर जर्सी अगर किसी पर सबसे ज्यादा जमी है तो वो हैं महेंद्र सिंह धोनी. दुनिया में 7 नंबर ऐसे महान खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने जिस भी खेल में इसे पहना. बुलंदियों की उंचाई तक पहुंच गए.

author-image
Shravan Shukla
New Update
Mahendra Singh Dhoni reveals his 7 number love for Team India and CSK Jersey

महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी( Photo Credit : फाइल)

महेंद्र सिंह धोनी मतलब जर्सी का नंबर 7. हिंदुस्तान में 7 नंबर जर्सी अगर किसी पर सबसे ज्यादा जमी है तो वो हैं महेंद्र सिंह धोनी. दुनिया में 7 नंबर ऐसे महान खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने जिस भी खेल में इसे पहना. बुलंदियों की उंचाई तक पहुंच गए. सचिन तेंदुलकर की जर्सी का नंबर उनते रिटायरमेंट के साथ ही रिटायर कर दिया गया. महेंद्र सिंह धोनी अब भी खेल रहे हैं और सात नंबर की जर्सी उनकी पहचान के साथ जुड़ी है. वो टीम इंडिया में भी 7 नंबर की जर्सी पहनते थे और आईपीएल में सीएसके की भी 7 नंबर की ही जर्सी पहनते हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि महेंद्र सिंह धोनी 7 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं? 

Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी की जन्म की तारीख है 7 जुलाई

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने बताया कि उन्होंने किसी अंधविश्वास की वजह से नहीं, बल्कि उनके जन्मदिन के तारीख की वजह से नंबर 7 की जर्सी पहनते नजर आते हैं. उन्होंने कहा, 'बहुत से लोगों ने शुरू में सोचा था कि 7 मेरे लिए एक भाग्यशाली संख्या है और उस सब के लिए मैं 7 नंबर की जर्सी पहनता हूं, लेकिन मैंने एक बहुत ही सरल कारण के लिए नंबर चुना. मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था. यह 7वें महीने का 7वां दिन है, यही कारण था.' महेंद्र सिंह धोनी ने खुद ही इस राज का खुलासा कर दिया है. 7 नंबर के अपने चयन को लेकर महेंद्र सिंह धोनी कहते हैं, 'सभी अलग-अलग चीजों के बारे में जानने की बजाय कि कौन सी संख्या एक अच्छी संख्या है और सभी के बारे में जानकारी लेने के बाद मैंने सोचा कि मैं अपनी जन्म तिथि को संख्या के रूप में उपयोग करूंगा.' धोनी ने आगे कहा, 'बहुत से लोगों ने कहा कि 7 एक तटस्थ संख्या है और यहां तक ​​कि अगर यह आपके लिए काम नहीं करता है, तो यह वास्तव में आपके खिलाफ नहीं जाता है.'

ये भी पढ़ें: IPL: संगकारा की ललकार, भिड़े कोई भी टीम; राजस्थान रॉयल्स ही बनेगी चैंपियन

7 नंबर की जर्सी में खेलने वाले कई मशहूर खिलाड़ी

बता दें कि खेल में इस जर्सी नंबर का काफी महत्व है. जर्सी नंबर 7 को फुटबॉल से लेकर क्रिकेट और कई खेलों में 7 नंबर की जर्सी का महत्व रहा है. इसे दुनिया के कई महान खिलाड़ियों ने पहना है. एरिक कोंटाना, जवागल श्रीनाथ, शॉन पोलॉक, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, स्टीफन फ्लेमिंग समेत पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नंबर 7 की जर्सी पहनी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2022: कप्तानी से हटने के बाद विरोधियों पर टूट पड़ेंगे विराट कोहली, ग्लेन मैक्सेवल ने कही ये बात

सीएसके वर्सेज केकेआर के मुकाबले के साथ होगा आईपीएल का आगाज

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 4 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है. धोनी पहले सीजन से अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाले हुए हैं. धोनी बतौर कप्तान भारतीय टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है. धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 3 बार ICC ट्रॉफी जीती है. IPLके 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से होगा.

HIGHLIGHTS

  • धोनी ने खोला 7 नंबर जर्सी का राज
  • टीम इंडिया से लेकर सीएसके तक के लिए पहनी 7 नंबरी जर्सी
  • दुनिया के कई बड़े खिलाड़ी रहे हैं 7 नंबरी

Source : News Nation Bureau

उप-चुनाव-2022 mahendra-singh-dhoni csk महेंद्र सिंह धोनी सीएसके ipl-2022 चेन्नई सुपर किंग्स
      
Advertisment