IPL Auction 2022: नौ साल हो गए आईपीएल खेलते, यह खिलाड़ी पहली बार हुआ रिटेन

आईपीएल में इस दिग्गज खिलाड़ी को खेलते हुए नौ साल हो गए हैं. नौ सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने इस खिलाड़ी को रिटेन किया है.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
IPL Auction 2022

IPL Auction 2022 ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 की तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार टीमें कई ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन की हैं, जिनकी संभावना न के बराबर दिख रही थी. वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी रिलीज हो गए, जिन खिलाड़ियों के रिटेन होने की संभावना पूरी थी. आपको बता दें कि इस बार रिटेंशन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में आरसीबी थी. क्योंकि रिटेंशन से पहले ही टीम के सबसे धुरंधर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं कोहली ने भी कप्तानी नहीं करने की भी बात की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : पंजाब की टीम को एक और झटका, अब इसने छोड़ा प्रीति जिंटा का साथ

आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टीम ने कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. बात करें ग्लेन मैक्सवेल की तो मैक्सवेल का यह नौवा सीजन है. आईपीएल में नौ सीजन खेलते हुए ऐसा पहली बार हुआ है, जब मैक्सवेल को किसी टीम ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया है. आरसीबी ने मैक्सवेल को 11 करोड़ में रिटेन किया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 : तो इसलिए धोनी से ज्यादा जडेजा को 16 करोड़ रुपए मिले, वजह आई सामने

ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल में पहली बार साल 2013 में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में 5.30 करोड़ रुपए में शामिल किया था. साल 2014 में पंजाब किंग्स तत्कालीन (किंग्स इलेवन पंजाब) ने 6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स तत्कालीन (दिल्ली डेयरडेविल्स) ने अपनी टीम में 9 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. साल 2020 में पंजाब किंग्स तत्कालीन (किंग्स इलेवन पंजाब) ने 10.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. साल 2021 में आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2022 के लिए आरसीबी ने मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. 

आईपीएल 2021 में मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 के 15 मैचों की 14 पारियों में 513 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकला. मैक्सवेल ने आईपीएल 2021 में आरसीबी को कई मैच अकेले दम पर जिताए हैं. यही कारण है कि आरसीबी ने मैक्सवेल को रिटेन किया है.  

must watch NN Sports LIVE @ Must Watch NN Sports Live



 

ipl-2022-auction-2022 rcb glane maxwell royal-challengers-bangalore glane maxwell retantion Virat Kohli ipl-2022
      
Advertisment