IPL 2021 : दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम पहुंची UAE, कप्‍तान को लेकर...

आईपीएल 2021 को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. पता चला है कि टीम इंडिया के आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
rishabh pant ponting

rishabh pant ponting ( Photo Credit : IANS)

आईपीएल 2021 को लेकर ताजा अपडेट सामने आ रहा है. पता चला है कि टीम इंडिया के आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं. सभी टीमों ने अपने अपने खिलाड़ियों को भारत बनाम इंग्‍लैंड सीरीज का आखिरी मैच रद होने के बाद दो दिन के भीतर ही सभी खिलाड़ियों को वहां से निकाल कर यूएई पहुंचा दिया है. इस सीरीज का हिस्‍सा न रहने वाले खिलाड़ी पहले ही यूएई पहुंच चुके थे और अपना अपना क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा करने के बाद इस वक्‍त प्रैक्‍टिस भी शुरू कर चुके हैं. इस बीच खबर है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाड़ी भी उड़ान भरकर यूएई में उतर चुके हैं. ये सभी खिलाड़ी भी बाकी खिलाड़ियों की तरह क्‍वारंटीन में रहेंगे, इसके बाद अपनी अपनी टीम से जुड़ पाएंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : आईपीएल में इनसे सुनिए मैच की लाइव कमेंट्री, देखिए लिस्‍ट

आईपीएल 2021 के फेज टू का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाना है. अब कुछ एक खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं.  दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने खिलाड़ियों की फोटो शेयर करते हुए बताया कि सभी खिलाड़ी अब यूएई में हैं. टि्वट में बताया गया है कि भारत और इंग्‍लैंड की सीरीज का हिस्‍सा रहने वाले दिल्‍ली कैपिटल्‍स के सभी खिलाड़ी रविवार यानी आज ही यूएई में सुरक्षित तरीके से यूएई में उतर गए हैं और ये सभी खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए भाग में हिस्‍सा लेंगे. साथ ही खिलाड़ियों की तस्‍वीरें भी शेयर की गई हैं. इसमें टीम के कप्‍तान रिषभ पंत, रविचंद्रन  अश्‍विन, अजिंक्‍य रहाणे, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, पृथ्‍वी शॉ और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. टीम की ओर से बताया गया है कि नियमानुसार ये सभी खिलाड़ी छह दिन के हार्ड क्‍वारंटीन में रहेंगे, इस दौरान उनका तीन बार कोविड 19 का टेस्‍ट होगा. टेस्‍ट निगेटिव आने के बाद ये सभी बाकी खिलाड़ियों के साथ मिलकर प्रैक्‍टिस कर सकेंगे. हालांकि क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा करने के बाद खिलाड़ियों को प्रैक्‍टिस करने का ज्‍यादा वक्‍त नहीं मिलेगा, केवल दो से तीन दिन ही ऐसा हो पाएगा, इसके बाद मैच शुरू हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : टीम इंडिया के ये खिलाड़ी लौटेंगे भारत, नहीं जाएंगे UAE

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम के लिए आईपीएल का ये सीजन अभी तक काफी अच्‍छा गया है. टीम ने अभी तक आठ मैच खेले हैं, इसमें से टीम ने छह मैच जीते हैं और टीम के पास 12 अंक हैं. आईपीएल 2021 के प्‍वाइंट्स टेबल की बात करें तो ये टीम सबसे ऊपर है. इस टीम के प्‍लेआफ में पहुंचने की पूरी संभावना है. टीम आईपीएल 2020 के सीजन में भी फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली का पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं होने दिया और पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्‍जा किया था. हालांकि तब टीम की कमान श्रेयस के हाथ में थी और इस बार टीम की कप्‍तानी रिषभ पंत कर रहे हैं. कुछ दिन पहले तक सवाल उठ रहे थे कि जब श्रेयस ने टीम में दूसरे चरण में वापसी कर ली है तो टीम का कप्‍तान कौन होगा. अब साफ है कि इस बार भी रिषभ पंत ही टीम के कप्‍तान होंगे. दिल्‍ली कैपिटल्‍स आईपीएल की ऐसी टीम है, जो एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. देखना होगा कि टीम का आगे का सफर कैसा रहता है. 

Source : Pankaj Mishra

ipl-2021 delhi-capitals ipl-14 dc
      
Advertisment