IPL 2021 के लिए इस तारीख से मैदान पर उतरेंगे CSK के कप्तान Ms Dhoni

तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स इस साल आईपीएल को जीतने के लिए बेताब है.

तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स इस साल आईपीएल को जीतने के लिए बेताब है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
CSK Camp

आईपीएल( Photo Credit : https://www.iplt20.com)

तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स इस साल आईपीएल को जीतने के लिए बेताब है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ खिलाड़ी कैंप पहुंच गए हैं और वहां उन्होंने अपना क्वारंटीन वक्त पूरा किया और कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे पहले कप्तान एम एस धोनी पहुंचे थे और उनका स्वागत धूम धाम से किया गया था. कप्तान एम एस धोनी के साथ सीनियर बल्लेबाज अंबाती रायडू, रुतुराज गायकवाड और कुछ युवा खिलाड़ी शामिल जिनका टेस्ट नेगेटिव आई है. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ का कहना है कि चेन्नई के खिलाड़ियों ने अपना क्वारंटीन वक्त पूरा कर लिया है और अब वो प्रैक्टिस कैंप का हिस्सा बन सकते हैं

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL 2021: Chennai Super Kings के मैच कब और कहां-कहां होने हैं, जानिए

कर्ण शर्मा और भगवत वर्मा कुछ दिनों में टीम से जुड़ जाएंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स अपना ट्रेनिंग कैप 11 अप्रैल से शुरू करने वाली है लेकिन अपने पहले मुकाबले से पहले वो कैंप को मुंबई शिफ्ट करने वाली है. इस बार आईपीएल में किसी भी टीम को हॉम ग्राउंड का फायदा नहीं मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें: आज के दिन 50 साल पहले भारत ने वेस्ट इंडीज को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हराया था

आईपीएल 2021 का पहला मैच चेन्नई में पांच बार की चैंपियन रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाला है. दूसरा मुकाबाल चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच मुंबई में होने वाला है. बता दें कि पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने खेले गए दोनों मुकाबलों में चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया था. अब देखना होगा कि चेन्नई कितने दिनों बाद अपने कैंप को मुंबई शिफ्ट करती है.

ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच पहले टीम इंडिया को झटका, 3 खिलाड़ी बाहर !


CSK की पूरी टीम: महेंद्र सिंह धोनी, इमरान ताहिर, लुंगी नगिडी, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, एन जगदीसन, मिशेल सेंटनर, केएम आसिफ, शार्दूल ठाकुर, आर साईं किशोर, रॉबिन उथप्‍पा, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन, कर्ण शर्मा, कृष्‍णप्‍पा गौतम, मोइन अली, चेतेश्‍वर पुजारा, के भगत वर्मा, हरी निशाद, हरिशंकर रेड्डी 

 

HIGHLIGHTS

  1. 10 अप्रैल को होगा चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच
  2. पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से होगा सामना
  3. प्रैक्टिस कैंप को शुरू करने जा रहा है CSK
ipl-2021 chennai-super-kings.
      
Advertisment