/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/10/ind-win-wi-72.jpg)
टीम इंडिया( Photo Credit : https://twitter.com/RCBTweets)
क्रिकेट की शुरुआत वैसे तो 16वीं सदी से हो गई थी लेकिन 18वीं सदी के बाद से इस खेल को काफी खेला गया. उसके बाद 19वीं और 20 शताब्दी में क्रिकेट ने सफलता हासिल की. क्रिकेट के इंटरनेशनल मैच वैसे तो 1844 से शुरू हो गए थे लेकिन ऑफिशियली पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सन 1877 में खेला गया था. क्रिकेट के अब तीन फॉर्मेट है लेकिन टेस्ट क्रिकेट को सबसे ऊपर रखा जाता है. भारत ने अपना सबसे पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था जिसके बाद से क्रिकेट में भारतीय टीम की कहानी शुरू गई.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: Chennai Super Kings के मैच कब और कहां-कहां होने हैं, जानिए
आज तारीख 10 मार्च है और ये भारत के क्रिकेत इतिहास की काफी अहम तारीखों में से एक है. भले ही भारत ने 1932 से क्रिकेट का पहला मैच खेला लेकिन वेस्ट इंडीज के खिलाफ इसी तारीख को आज से ठीक 50 साल पहले पहली जीत हासिल हुई थी. वेस्ट इंडीज को भारतीय टीम ने अजित वाडेकर की कप्तानी में पहली बार हराया था और इतिहास रचा था. उस दौर में वेस्ट इंडीज की टीम सबसे मजबूत मानी जीती थी. उससे पहले भी कई बार भारत और वेस्ट इंडीज का सामना क्रिकेट के मैदान पर हुआ था जिसमें हमेशा भारत को मुंह की खानी पड़ी. भारत ने इस टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज को उसी के घर पॉर्ट ऑफ स्पेन ने ढेर किया था.
A historic day for Indian cricket as 🇮🇳 claimed their first-ever victory in Test Cricket against the West Indies #OnThisDay in 1️⃣9⃣7⃣1️⃣ 🤩#PlayBold#WeAreChallengerspic.twitter.com/kb6KW6rkug
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 10, 2021
इस ऐतिहासिक मैच में वेस्ट इंडीज के पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने दिलीप सरदेसाई के शतक की बदौलत 352 रन बना दिए थे. दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम 261 रनों पर ढेर हुई. भारत ने 124 रनों के लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर हासिल किया और साथ ही पहली बार वेस्ट इंडीज को हराया. बता दें कि भारत को पहली टेस्ट जीत 1952 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी जबकि 1968 में न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराकर पहली विदेशी जीत दर्ज की थी. भारत ने अभी तक कुल 550 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 162 जीते 169 हारे 218 ड्रॉ और एक टाय रहा.
HIGHLIGHTS
- भारत ने पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था
- भारत ने 550 टेस्ट मैच खेल हैं
- पहली विदेशी जीत भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी