IPL 2021 : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर CA ने कही ये बड़ी बात 

IPL 2021 Update : आईपीएल 2021 के टलने बाद इसके भविष्य पर उठ रहे सवालों पर बीसीसीआई ने अपनी स्थिति साफ कर दी है. आईपीएल के बचे हुए मैच होंगे. बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर में यूएई में ही आयोजित किए जाएंगे.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Australians in IPL arrive in Sydney  to quarantine for 2 weeks

Australians in IPL arrive in Sydney to quarantine for 2 weeks ( Photo Credit : ians)

IPL 2021 Update : आईपीएल 2021 के टलने बाद इसके भविष्य पर उठ रहे सवालों पर बीसीसीआई ने अपनी स्थिति साफ कर दी है. आईपीएल के बचे हुए मैच होंगे. बचे हुए मैच सितंबर से लेकर अक्टूबर में यूएई में ही आयोजित किए जाएंगे, जहां आईपीएल 2020 का पूरा सीजन सफलतापूर्वक हुआ था. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में उसी तरह से खेलते हुए दिखाई देंगे, जैसे पहले फेज में खेल रहे थे. खास तौर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, जो अब जाकर अपने परिवार से मिल पाए हैं. इस बीच अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा है कि बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : T20 विश्व कप : ICC  की बैठक आज, विश्व कप के आयोजन और तैयारी पर होगी चर्चा 

निक हॉकले ने बताया कि इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी कि खिलाड़ी आईपीएल के शेष मुकाबलों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे या नहीं. निक हॉकले ने कहा कि एक बार जब हम आईपीएल ग्रुप के साथ बैठेंगे तो इस बारे में जरूर बात की जाएगी. हमारे जो खिलाड़ी आईपीएल में खेलकर स्वदेश लौटे हैं वे सोमवार को ही क्वारंटीन से बाहर आए हैं. हमारी पहली प्राथमिकता इन खिलाड़ियों को उनके परिवार के साथ मिलाने की है, इसके बाद विंडीज दौरे को लेकर तैयारी करनी है. आईपीएल 2021 चार मई को स्थगित हो गया था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों कोच और बाकी खिलाड़ियों को मालदीव भेजा था जिसके बाद ये सभी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. निक हॉकले ने कहा कि खिलाड़ी इस बार के अपने अनुभव से थोड़े विचलित हुए हैं लेकिन घर वापस आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं और अपने परिवार से मिलना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें : अनिल कुंबले के टेस्ट रिकॉर्ड के करीब पहुंचे जेम्स एंडरसन, बनेंगे तीसरे सबसे सफल गेंदबाज

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में होंगे, ये तो साफ है, लेकिन बचे हुए मैचों का शेड्यूल और तारीखों का ऐलान बीसीसीआई ने नहीं किया है. माना जा रहा है कि विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बीसीसीआई बाकी क्रिकेट बोर्ड से बात करेगा, उसके बाद पूरा शेड्यूल जारी होगा. खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज बोर्ड से. ऑस्ट्रेलिया का आगे का प्रोग्राम काफी व्यस्त है और खिलाड़ियों के आने की संभावना कम ही है. वहीं वेस्टइंडीज में अगस्त सितंबर में कैरेबियन प्रीमियर लीग का आयोजन होना है. बीसीसीआई की कोशिश होगी कि सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलें, ताकि दूसरे फेज में भी पूरा रोमांच बना रहे. 

HIGHLIGHTS

सितंबर से लेकर अक्टूबर तक यूएई में होंगे आईपीएल के बचे हुए मैच
विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल 2021 में खेलने की तस्वीर साफ नहीं 
बीसीसीआई ने अभी जारी नहीं किया है बचे मैचों का पूरा शेड्यूल 

Source : Sports Desk

ipl-2021 ca bcci
      
Advertisment