IPL 2020 में कौन करेगा हिन्‍दी और अंग्रेजी में कमेंट्री, यहां देखिए पूरी लिस्‍ट

आईपीएल 2020 का अब पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा. आईपीएल 2020 की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं. टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ipl jpeg

ipl2020 LIVE( Photo Credit : फाइल फोटो )

IPL 2020 live commentary : आईपीएल 2020 का अब पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा. आईपीएल 2020 (IPL 2020) की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं. टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं, वहीं अब तो टीमों की ओर से प्‍लेइंग इलेवन भी तैयार की जाने लगी है. पहले ही मैच में आईपीएल की दो दिग्‍गज टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) आमने सामने होंगे. यानी पहले ही मैच में आईपीएल के फाइनल सा मजा आने वाला है. इस बार भी आईपीएल का लाइव टेलीकास्‍ट (IPL live telecast) स्टार स्पोर्ट्स (IPL 2020 Live telecast Star Sports) पर होगा. इस बार आईपीएल यूएई में हो रहा है, इसलिए मैच कुछ जल्‍दी होंगे. शाम के मैच साढ़े सात बजे से शुरू होंगे. भारत में जो मैच शाम आठ बजे से होते थे, वे करीब आधे घंटे पहले हो जाएंगे. वहीं जिस दिन दो मैच होंगे, उस दिन पहला मैच शाम साढ़े तीन बजे से शुरू होंगे. भारत में ये मैच शाम चार बजे से शुरू हो जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 VIDEO : CSK की नई जर्सी में एमएस धोनी डांस करते आए नजर

इस बीच स्टार स्पोर्ट्स की ओर से हिन्‍दी अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में मैच की लाइव कमेंट्री की जाएगी. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स की ओर से कमेंट्री करने वाले दिग्‍गजों की लिस्‍ट भी जारी कर दी गई है. अगर आप अंग्रेजी में मैच देखना चाहते हैं तो आपके लिए सुनील गावस्कर, उनके बेटे रोहन गावस्कर, हर्षा भोगले, दीप दासगुप्ता, केविन पीटरसन, इयान बिशप, मुरली कार्तिक, मार्क निकोलस, साइमन डोल, कुमार संगकारा, जेपी ड्यूमिनी, लिसा स्थेलकर, डेरेन गंगा, पोमी बांगवा, माइकल स्लेटर, शिवा रामाकृष्णन, अंजुम चोपड़ा और डैनी मॉरिसन जैसे दिग्‍गज कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. वहीं अगर आप हिन्‍दी में लाइव मैच देखना चाहते हैं और हिन्‍दी कमेंट्री सुनना चाहते हैं तो इसके लिए आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, निखिल चोपड़ा, जतिन सप्रू, अजीत आगरकर, आशीष नेहरा, संजय बांगड़ और किरण मोर कमेंट्री करेंगे. यानी आपकी भाषा में कमेंट्री और खेल की पूरी जानकारी मिलेगी. इसके अलावा भी अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री होगी.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 से पहले जान लीजिए सभी आठों टीमों के कप्‍तानी रिकार्ड

आईपीएल का पहला मैच 19 सितंबर को होगा और इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. इस बीच सभी टीमें एक दूसरे से दो दो बार भिड़ेंगी, जिन चार टीमों के प्‍वाइंट सबसे ज्‍यादा होंगे, वे प्‍लेऑफ में पहुंचेंगी, उसके बाद दो टीमें फाइनल तक का सफर तय करेंगी. इस बार आईपीएल 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे पहले 13 अप्रैल तक के लिए टाला गया, उसके बाद इसे और भी टाल दिया गया. इसी बीच यूएई की ओर से उनके यहां आईपीएल कराने का प्रस्‍ताव दिया गया. जिसे बीसीसीआई ने स्‍वीकार कर लिया और भारत सरकार से इसकी अनुमति मांगी, भारत सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद सारी बाधाएं दूर हो गईं और अब सब कुछ तय हो गया है. अब सब कुछ फाइनल है और अब से ठीक चार दिन बाद आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा.

Source : Sports Desk

ipl-2020 ipl live streamming IPL Live IPL commentry
      
Advertisment