''हम यहां क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं''

आईपीएल का काउंटडाउन शुरु हो गया है और चेन्नई सुपरकिंग्स को छोड़ सभी टीम्स प्रैक्टिस पर ध्यान दे रही है. धीरे धीरे विदेशी खिलाड़ी भी अब अपनी फ्रैंजाइजी से जुड़ रहे हैं.

आईपीएल का काउंटडाउन शुरु हो गया है और चेन्नई सुपरकिंग्स को छोड़ सभी टीम्स प्रैक्टिस पर ध्यान दे रही है. धीरे धीरे विदेशी खिलाड़ी भी अब अपनी फ्रैंजाइजी से जुड़ रहे हैं.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Virat Kohli

विराट कोहली( Photo Credit : फाइल फोटो)

आईपीएल (IPL) का काउंटडाउन शुरु हो गया है और चेन्नई सुपरकिंग्स को छोड़ सभी टीम्स प्रैक्टिस पर ध्यान दे रही है. धीरे धीरे विदेशी खिलाड़ी भी अब अपनी फ्रैंजाइजी से जुड़ रहे हैं. आईपीएल का आगाज पहले 29 मार्च से भारत में होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस (Coivd) के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था. अब यूएई में 19 सितंबर से दुनिया की सबसे लीग का आगाज होने वाला है. इसी बीच टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: विराट कोहली और टीम ने की प्रैक्टिस शुरु, देखें फोटो

कोहली ने कहा कि वो कोविड-19 के बीच क्रिकेट खेलने के महत्व को समझते हैं और वो चाहते हैं कि बाकी खिलाड़ी और अन्य मेंबर टूर्नामेंट के बायो सिक्योर बबल का सम्मान करें. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 'बोल्ड डायरीज' में विराट कोहली ने काफी सारे मुद्दों के लेकर बाद की. जिसमें उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें कमी नहीं खल रही थी. इसके अलावा कोहली ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा सभी नियमों का पालन करन चाहिए. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि सभी यहां क्रिकेट खेलने आए हैं, टूर्नामेंट के दौरान हर खिलाड़ी और मेंबर्स को बायो सिक्योर बबल के का सम्मान करना चाहिए, यहां मस्ती करने और इधर-उधर घूमने और यह कहने के लिए नहीं आए हैं कि हम दुबई में घूमना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : CSK की मुश्‍किल बढ़ी, आस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कही ये बात

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी 21 अगस्त को दुबई पहुंच गई थी सभी खिलाड़ी और स्टाफ दुबई में छह दिन क्वारंटीन टाइम बिताया जिसके बाद टीम ने अब प्रैक्टिस शुरु कर दी है. इस बार कोहली की कोशिश होगी कि वो आईपीएल का खिताब जीतकर ही भारत लौटे क्योंकि अभी तक कोहली की आरसीबी एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाई हैं. कोहली की कप्तानी में टीम 2016 के फाइनल तक पहुंची थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें हरा दिया था. आईपीएल का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा

Source : Sports Desk

ipl rcb
      
Advertisment