/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/07/yuzvendra-chahal-46.jpg)
युजवेंद्र चहल ( Photo Credit : फाइल फोटो)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के (13वें IPL) सीजन से पहले अपनी उत्सुकता जाहिर की है. इस साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहा है. यह लीग पहले मार्च की शुरुआत में ही भारत में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे टाल दिया गया था. हालांकि अब इसे भारत में न कराकर यूएई में कराने का फैसला किया गया है. वहां 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच लीग खेली जाएगी. पहले इसका फाइनल मैच 8 नवंबर को होना था लेकिन कुछ कारणों के चलते इसको 10 तारीख को किया गया. इतिहास में पहली बार होगा जब आईपीएल का फाइनल मंगलवार को हो रहा है.
ये भी पढ़ें:CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की IPL की तैयारियां, रांची स्टेडियम में की प्रेक्टिस
चहल ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के साथ टीम की जर्सी में विकेट लेने के बाद जश्न मानते नजर आ रहे हैं. चहल ने इस फोटो के साथ लिखा, "इंतजार खत्म. अब दहाड़ने का समय. आईपीएल-2020."
The wait is over. Let’s roar 🦁 #IPL2020pic.twitter.com/SdTqygzzhX
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) August 7, 2020
कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर अभी तक कई बड़े नामों के बावजूद आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. इस बार उसकी कोशिश निश्चित तौर पर खिताब का सूखा खत्म करने की होगी. विराट कोहली की अगुवाई वाली बैंगलोर की टीम का आईपीएल 2020 में पहला 20 सितंबर को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ होने वाला है. UAE में बैंगलोर और कोलकाता नाईट रायडर्स दोनों टीमों का रिकॉर्ड एक जैसा है. दोनों ही टीमों ने साल 2014 में 5-5 मैच खेलें जबकि 2 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- आईसीसी बोर्ड बैठक : बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में होगी टी20 विश्व कप बदलने पर चर्चा
युजवेंद्र चहल भारतीय टींम का अहम हिस्सा है जबकि इन्होंने अपने करियर में वो कीर्तिमान बनाए हैं जो आज तक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया है. चहल, भारत की ओर से पहले गेंदबाज बने जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में एक इनिंग मे पांच विकेट हासिल किए. चहल टी-20 और वनडे में 6 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने जबकि टी-20 में सबसे 50 विकेट लेने का कारनामा भी चहल ने किया है. अब चहल ने साफ कर दिया है कि वो 19 सितंबर से होने वाले आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन देखना होगा कि UAE की पिच पर चहल की फिरकी क्या कमाल करती है.
(इनपुट एजेंसी)
Source : IANS