IPL को लेकर उत्साहित चहल, कहा इंतजार खत्म

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के (13वें IPL) सीजन से पहले अपनी उत्सुकता जाहिर की है. इस साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल ( Photo Credit : फाइल फोटो)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के (13वें IPL) सीजन से पहले अपनी उत्सुकता जाहिर की है. इस साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहा है. यह लीग पहले मार्च की शुरुआत में ही भारत में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे टाल दिया गया था. हालांकि अब इसे भारत में न कराकर यूएई में कराने का फैसला किया गया है. वहां 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच लीग खेली जाएगी. पहले इसका फाइनल मैच 8 नवंबर को होना था लेकिन कुछ कारणों के चलते इसको 10 तारीख को किया गया. इतिहास में पहली बार होगा जब आईपीएल का फाइनल मंगलवार को हो रहा है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें:CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की IPL की तैयारियां, रांची स्टेडियम में की प्रेक्टिस

चहल ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के साथ टीम की जर्सी में विकेट लेने के बाद जश्न मानते नजर आ रहे हैं. चहल ने इस फोटो के साथ लिखा, "इंतजार खत्म. अब दहाड़ने का समय. आईपीएल-2020."

Source : IANS

rcb IPL Season 13 यूएई आईपीएल yuzvendra chahal आरसीबी Virat Kohli युजवेंद्र चहल
      
Advertisment