Advertisment

हमारी टीम के पास युवा और अनुभवि खिलाड़ी है: स्टीव स्मिथ

आईपीएल 13 का पहला मैच 19 सितंबर को होने वाला है लेकिन उससे पहले सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. सभी टीम्स अपने तरीकों से काम कर रही है जबकि राजस्थान रॉयल्स अलग रणनीतियों के साथ चल रही है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Steve Smith

स्टीव स्मिथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आईपीएल 13 (IPL) का पहला मैच 19 सितंबर को होने वाला है लेकिन उससे पहले सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. सभी टीम्स अपने तरीकों से काम कर रही है जबकि राजस्थान रॉयल्स अलग रणनीतियों के साथ चल रही है. राजस्थान की टीम के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी ज्यादा हैं जिसके लिए उनको दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज चल रही है जिसके बाद टीम के खिलाफ यूएई पहुंचेंगे. हालांकि बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों को पहले क्वारंटीन रहना होगा उसके बाद उन्हें मैच के लिए अनुमति मिलेगी. अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम मे युवा और अनुभवी खिलाड़ी है.

ये भी पढ़ें: IPL के लिए पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर ने दिया खास संदेश

स्टीव स्मिथ ने कहा कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अनुभव की कोई कमी नहीं है और इसकी वजह से यूएई की कंडीशंस में टीम को बनाने में आसानी होगी. एक इंटरव्यू में स्टीव स्मिथ ने कहा कि टीम के पास हर डिपार्टमेंट के लिए बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं. स्मिथ ने कहा बल्लेबाजी लाइन अप में हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा कॉम्बिनशेन हैं. टीम में कई सारे विदेशी बल्लेबाज हैं जिनके पास काफी अनुभव है. इसके अलावा स्मिथ ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की. स्मिथ के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के पास अच्छे गेंदबाज हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : एबी डिविलियर्स बोले, विराट कोहली जैसे कप्तान को फॉलो करना आसान, जानिए क्‍यों

आगे बोलते हुए स्मिथ ने कहा कि टीम के पास रोबिन उथप्पा और जेयदेव उनादकट जैसे अनुभवी खिलाड़ी है जिनसे टीम के युवा खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी. स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि भारत के अंडर-19 के कई खिलाड़ी इस बार राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं जिसमें कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर हैं. इसके अलावा पिछले सीजन रियान पराग ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार भी वो अच्छा पदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आस्ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के खिलाड़ियों को लेकर अब आया नया अपडेट

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही है जिसमें प्रैक्टिस के दौरान स्टीव स्मिथ को सिर पर गेंद लगी थी. जिसके कारण वो शुरुआती मुकाबलों में खेल नहीं पाए थे जिसके बाद बताया जा रहा था कि आईपीएल में खेलना मुश्किल हो सकता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने साफ कर दिया है कि तीसरे वनडे में स्मिथ खेलने वाले हैं. अब देखना होगा कि क्या स्मिथ पहला मैच खेलते हैं या नहीं. 22 सितंबर से राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई के खिलाफ करने वाली है.

शेड्यूल-
मंगलवार, 22 सितंबर, 7:30 PM- चेन्नई सुपर किंग्स, शारजाह
रविवार, 27 सितंबर, 7:30 PM- किंग्स 11 पंजाब, शारजाह
बुधवार, 30 सितंबर, 7:30 PM- कोलकाता नाइट राइडर्स, दुबई
शनिवार, 3 अक्टूबर, 3:30 PM- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, अबु धाबी
मंगलवार, 6 अक्टूबर, 7:30 PM- मुंबई इंडियंस, अबु धाबी
शुक्रवार, 9 अक्टूबर, 7:30 PM- दिल्ली कैपिटल्स, शारजाह
रविवार, 11 अक्टूबर, 3:30 PM- सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई
बुधवार, 14 अक्टूबर, 7:30 PM- दिल्ली कैपिटल्स, दुबई
शनिवार, 17 अक्टूबर, 3:30 PM- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दुबई
सोमवार, 19 अक्टूबर, 7:30 PM- चेन्नई सुपर किंग्स, अबु धाबी
गुरुवार, 22 अक्टूबर, 7:30 PM- सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई
रविवार, 25 अक्टूबर, 7:30 PM- मुंबई इंडियंस, अबु धाबी
शुक्रवार, 30 अक्टूबर, 7:30 PM- किंग्स 11 पंजाब, अबु धाबी
रविवार, 1 नवंबर, 7:30 PM- मुंबई इंडियंस, अबु धाबी

Source : Sports Desk

steve-smith ipl-2020 Rajasthan Royal
Advertisment
Advertisment
Advertisment