IPL 2020 : एबी डिविलियर्स बोले, विराट कोहली जैसे कप्तान को फॉलो करना आसान, जानिए क्‍यों

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि कप्तान हमेशा से आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
RCB123

रॉयल चैलेंजैर्स बेंगलोर RCB( Photo Credit : फाइल फोटो )

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स (AB de Villiers) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए कहा है कि कप्तान हमेशा से आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं. एक उदाहरण सेट करते हैं. एबी डिविलियर्स ने साथ ही कहा कि इससे खिलाड़ियों के लिए टीम में कप्तान को फॉलो करना आसान होता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम की नजरें शनिवार से यूएई में शुरू होने जा रही लीग के आगामी 13वें सीजन में पहली बार चैंपियन बनने पर लगी हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IPL बेस्‍ट प्‍लेइंग इलेवन से एमएस धोनी का नाम गायब, रोहित शर्मा और विराट कोहली....

आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एबी डिविलियर्स ने कहा है कि मुझे लगता है कि आईपीएल के बारे में एक महीने पहले ही चीजें स्पष्ट हो गई थी. बीसीसीआई ने आईपीएल को शुरू करने में शानदार काम किया है. हम टूर्नामेंट खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं. मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं, इसलिए मैं टीम के खिलाड़ियों के साथ वहां अच्छे तरीके से खेलकर टीम की मदद करना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी का मुरीद हुआ राजस्‍थान रॉयल्‍स का विदेशी खिलाड़ी

आरसीबी की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में अपना पहला मैच 21 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. उन्होंने कहा है कि हमने बहुत मेहनत की है. हमारे पास एक अच्छा वर्क एथिक है. वास्तव में ऐसा लगता है कि हम सभी ने इस कड़ी मेहनत वाले वातावरण को खरीदा है. इसका श्रेय विराट कोहली को जाता है. वह उदाहरण सेट करते हैं और सामने से टीम का नेतृत्व करते हैं. जब आपके पास एक ऐसा कप्तान होता है, जो हमेशा आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं तो उनका अनुसरण करना बहुत आसान है.
आईपीएल में आरसीबी के लिए अब तक 154 मैच खेल चुके डिविलियर्स ने आगे कहा कि टीम इस साल एक अलग तरह से महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बार एक अलग अहसास है. हमारे पास हर जगह बैक अप है. विराट और कोच सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश का चयन कर सकते हैं. हमारे पास प्रत्येक विभाग में एक विकल्प है.

Source : IANS

ipl-2020 ab de villiers rcb royal-challengers-bangalore Virat Kohli
      
Advertisment