/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/25/king-xi-punjab-logo-55.jpg)
किंग्स इलेवन पंजाब( Photo Credit : फाइल फोटो)
आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है लेकिन 20 सितंबर से अगरे आने वाले 52 दिनों तक एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिलने वाले हैं. जहां मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स तैयार है जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी बड़ी खबरे सामने आ रही है. किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में शतक जड़ने वाले ग्लेन मैक्सवेल पहले मैच से खेलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 के मैच का बदल गया है वक्त, नोट कीजिए नहीं तो छूट जाएगा
आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने बताया है कि ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टूर्नामेंट के पहले मैच से खेलने के लिए तैयार है. किंग्स इलेवन पंजाब ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सीरीज खत्म हो चुकी है और मैक्सवेल ने आखिरी वनडे में शतक जड़ टीम को जीत दिलाई थी जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-1 ने अपने नाम किया था. ग्लेन मैक्सवेल ने 17 सितंबर को यूएई पहुंचे थे जिसके बाद कुछ वक्त के लिए क्वांरीटन रहेंगे.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर कही ये बड़ी बात
किंग्स इलेवन पंजाब ने क बयान जारी करते हुए कहा कि मैक्सवेल को पांच दिन की जगह अब तीन दिन ही टीम होटल में क्वारंटीन में रहने की जरूरत होगी क्योंकि नियमों में मुताबिक वह पहले ही इंग्लैंड में बायो सिक्योर बबल में रह चुके हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने कहा कि मैक्सवेल का क्वारंटीन पीरियड शनिवार को पूरा होगा इसके बाद मैक्सवेल 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले पंजाब के सीजन के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे
.
#SaddaSquad is complete now ☑️
Click ⬇️ and we’ll promise you will be delighted as ever 😍#SaddaPunjab#Dream11IPL#DCvKXIP@Gmaxi_32https://t.co/3K1BZwxJH3
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) September 19, 2020
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आईपीएल के पहले मैच में क्या रोहित शर्मा करेंगे ओपन, जानिए यहां
मैक्सवेल का यूएई में रिकॉर्ड काफी अच्छा है क्योंकि साल 2014 में जब आईपीएल का पहला हॉफ यूएई में खेला गया था तब उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. मैक्सवेन ने आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर भी यूएई में बनाया था जिसमें उन्होंने 95 रन बनाए थे. ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म में हैं और किंग्स इलेवन के लिए इस साल अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. आईपीएल में आज तक किंग्स इलेवन पंजाब ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है.
Source : Sports Desk