कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बेशक शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों 18 रनों से हार मिली लेकिन टीम जिस तरह से खेली उससे वो आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल करने से महज कुछ बड़े शॉट्स से चूक गई. फिर भी कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक को टीम पर गर्व है. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए. कोलकाता आठ विकेट खोकर 210 रन ही बना सकी
ये भी पढ़ें- RCB vs RR: फॉर्म में लौटेते ही विराट कोहली ने दिखाया जलवा, बैंगलोर ने राजस्थान को चटाई धूल
मैच के बाद पुरस्कार वितरण में कार्तिक ने कहा टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उस पर मुझे गर्व है. हम लगातार लड़ते रहे जो टीम का स्वाभाव है. ईमानदारी से कहूं तो, कुछ और छक्के हमें मैच जिता सकते थे. इसलिए गेंदबाजों की ज्यादा गलती नहीं है. उन्होंने कहा शायद 10 रन ज्यादा हो गए, लेकिन दो और छक्के होते तो हम मैच जीत गए होते. हम रसेल को ज्यादा समय देना चाहते थे, ताकि वह अपना प्रभाव छोड़ सकें. हम नरेन के रोल को लेकर बात प्रशिक्षकों से बात करेंगे, लेकिन मुझे नरेन पर पूरा भरोसा है
ये भी पढ़ें- ''कोहली हमें अपनी ताकत के हिसाब से खेलने की आजादी देते हैं''
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. कोलकाता की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 210 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 58 रन नीतीश राणा ने बनाए. उन्होंने 35 गेंदों की पारी में चार चौके और चार छक्के मारे. इयोन मोर्गन ने 18 गेंदों पर 44 रन बनाए. उनकी पारी में एक चौका और पांच छक्के शामिल रहे. राहुल त्रिपाठी ने 36 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए. इससे पहले दिल्ली ने कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के अर्धशतकों के दम पर कोलकाता को 229 रनों का लक्ष्य दिया था. श्रेयस अय्यर ने महज 38 गेंदों पर सात चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए. शॉ ने 41 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के लगाए. कोलकाता के लिए आंद्रे रेसल ने दो विकेट लिए.
Source : IANS