logo-image

अनुभवी मिडल ऑर्डर से मदद मिलती है, लेकिन हमेशा अच्छी शुरूआत पर नजर : डि कॉक

शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस प्लेआफ में पहुंच चुकी है. उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, किरॉन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या शानदार फॉर्म में है.

Updated on: 30 Oct 2020, 05:41 PM

दुबई:

IPL 2020 : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) ने कहा कि अनुभवी और मजबूत मध्यक्रम किसी भी टीम की ताकत है लेकिन इससे सलामी बल्लेबाजों का काम आसान नहीं हो जाता जिन पर अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होती है. शीर्ष पर काबिज मुंबई इंडियंस प्लेआफ में पहुंच चुकी है. उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, किरॉन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या शानदार फॉर्म में है.

ये भी पढ़ें- 'KXIP के खिलाफ जीतने के लिए RR के सभी विदेशी खिलाड़ियों को निडर होकर खेलना होगा'

डि कॉक ने कहा, ‘‘अनुभवी मध्यक्रम होने से किसी भी परिस्थिति में फायदा मिलता है. इससे मानसिकता में फर्क नहीं पड़ता. हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ शुरूआत देने की कोशिश करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि साथ में रोहित शर्मा हो या युवा ईशान किशन, बल्लेबाजी को लेकर उनका रवैया समान रहता है. उन्होंने कहा, ‘‘बहुत कुछ बदला नहीं है. ईशान और मेरी आपसी समझ भी अच्छी है जैसे मेरी और रोहित की है. ईशान काफी युवा और प्रतिभाशाली है और उसका अच्छा फार्म देखकर खुशी होती है.’’

ये भी पढ़ें- KXIP vs RR, Dream 11: केएल राहुल पर लग रहा है सबसे बड़ा दांव, इन खिलाड़ियों का भी 'भौकाल'

डि कॉक ने स्वीकार किया कि शुरूआत में उन्होंने कुछ गलतियां की लेकिन अब लय हासिल कर ली है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं नेट पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन टूर्नामेंट की शुरूआत में कुछ गलतियां की. लेकिन अब लय हासिल कर ली है.’’