logo-image

KXIP vs RR, Dream 11: केएल राहुल पर लग रहा है सबसे बड़ा दांव, इन खिलाड़ियों का भी 'भौकाल'

दोनों टीमों के बीच हुए कुल 20 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को 11 मैचों में जीत मिली तो किंग्स 11 पंजाब ने भी 9 मैचों में जीत हासिल की.

Updated on: 30 Oct 2020, 04:18 PM

नई दिल्ली:

IPL 2020, KXIP vs RR, Dream 11: IPL 2020 का 50वां मैच शुक्रवार को किंग्स 11 पंजाब (Kings XI Punjab) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों का ये 13वां मैच होगा. 

इससे पहले पंजाब और राजस्थान दोनों 12-12 मैच खेल चुकी हैं. पंजाब ने जहां 12 में से 6 मैच जीते हैं तो राजस्थान को 12 में से 5 मैचों में ही जीत मिली है. आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक के सफर में पंजाब के पास 12 अंक हैं और वे पॉइन्ट्स टेबल में चौथे स्थान पर है जबकि राजस्थान के पास 10 अंक हैं और वे पॉइन्ट्स टेबल में 7वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- KXIP vs RR: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए KXIP को किसी भी कीमत पर जीतना होगा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स कुल 20 मैचों में आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए कुल 20 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को 11 मैचों में जीत मिली तो किंग्स 11 पंजाब ने भी 9 मैचों में जीत हासिल की. आईपीएल के 13वें सीजन में इससे पहले भी ये दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं, जहां राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया था.

किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच के लिए Dream 11 ने भी खिलाड़ियों की लिस्ट बना दी है. आज के मैच के लिए किंग्स 11 पंजाब के कप्तान केएल राहुल पर सबसे बड़ा दांव लगाया जा रहा है. राहुल के अलावा निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर को भी खास तवज्जो दी गई है.

ये भी पढ़ें- IPL 2020: धोनी की 'गुड बुक्स' में शामिल हुए रुतुराज गायकवाड़, कप्तान ने तारीफ में पढ़े कसीदे

यदि आप भी इस मैच के लिए टीम बनाना चाहते हैं तो यहां से मदद ले सकते हैं. बता दें कि आप निर्धारित 100 अंकों में अपने फेवरिट खिलाड़ी चुन सकते हैं. आज के मैच में अपनी टीम बनाने के लिए आपके पास शाम 7.30 बजे तक का समय है.

Dream 11

विकेटकीपर
केएल राहुल- 11.0 (उप-कप्तान)
संजू सैमसन- 9.0
जोस बटलर- 9.0

बल्लेबाज
मयंक अग्रवाल- 9.5
क्रिस गेल- 9.0
मनदीप सिंह- 8.0

ऑल राउंडर
बेन स्टोक्स- 9.5 (कप्तान)

गेंदबाज
जोफ्रा आर्चर- 9.5
मोहम्मद शमी- 9.0
रवि बिश्नोई- 8.5
अर्शदीप सिंह- 8.0