MI vs SRH, Report: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया, टॉप पर पहुंची हिटमैन की टीम

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को सात विकेट पर 174 रनों पर रोक दिया.

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को सात विकेट पर 174 रनों पर रोक दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
james Pattinson

जेम्स पैटिंसन( Photo Credit : https://twitter.com/krunalpandya24)

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के 17वें मैच में रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 34 रनों से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को सात विकेट पर 174 रनों पर रोक दिया.

Advertisment

चार बार की चैंपियन मुंबई की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वह छह अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई हैं. वहीं, हैदराबाद को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. टीम के चार अंक है और वह छठे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, यूएई पहुंचे बेन स्टोक्स.. टीम में आएगी मजबूती

मुंबई से मिले 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी और वह लक्ष्य से 34 रन दूर रह गई. कप्तान डेविड वॉर्नर ही अकेले लड़े, जिन्होंने 44 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाए. उनके अलावा मनीष पांडे ने 19 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 और जॉनी बेयरस्टो ने 15 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के के सहारे 25 रन बनाए. अब्दुल समद ने नौ गेंदों पर 20 रनों का योगदान दिया.

मुंबई की ओर से ट्रेंट बाउल्ट और जेम्स पैटिंसन ने दो-दो और क्रुणाल पांड्या तथा जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया. मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 17वें मैच में रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा है. मुंबई ने पांच विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया.

ये भी पढ़ें- IPL 2020: दो हजार रन के साथ 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने रविंद्र जडेजा

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरूआत सही नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा छह रन के स्कोर पर पहले ही ओवर में आउट हो गए. हालांकि क्विंटन डि कॉक (67) ने सूर्यकुमार यादव (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और इशान किशन (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करके मुंबई को शानदार स्कोर की ओर आगे बढ़ाया.

डि कॉक ने 39 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के, किशन ने 23 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जबकि सूर्यकुमार ने 18 गेंदों पर छह चौके लगाए. हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 और किरोन पोलार्ड ने 13 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े.

अंतिम ओवर में क्रुणाल पांड्या ने मात्र चार गेंदों पर ही दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 20 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई ने अंतिम पांच ओवरों में 61 रन जबकि अंतिम ओवर में 21 रन जोड़े. हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो तथा राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए.

Source : IANS

ipl mi mumbai-indians srh sunrisers-hyderabad david-warner ipl-2020 ipl-13 indian premier league MI vs SRH Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad quinton de kock Trent Boult
      
Advertisment