IPL 2020: दो हजार रन के साथ 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने रविंद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले और 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले और 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ravindra jadeja

रविंद्र जडेजा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले और 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जडेजा ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 35 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और पांच चौके मारे थे. इसके अलावा जडेजा लीग में 2000 रन बनाने वाले और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे क्रिकेटर हैं. इस मामले में वो शेन वाटसन, केरन पोलार्ड, जैक्स कैलिस की सूची में शामिल हो गए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- CSK vs KXIP: मुसीबत में माही की चेन्नई, जीत की तलाश में राहुल की पंजाब

जडेजा ने एक बयान में कहा, "आईपीएल इतिहास में यह दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाला पहला क्रिकेटर बनने की मुझे खुशी है. यह मुझे और ज्यादा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी. मुझे उम्मीद है कि मेरा परिवार और क्रिकेट को पसंद करने वाले दर्शकों को मेरे ऊपर गर्व होगा." 31 साल के जडेजा ने आईपीएल में अभी तक कुल 176 मैच खेले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने 106, गुजरात लायंस के साथ 27, कोच्चि टस्कर्स के साथ 14 और राजस्थान रॉयल्स के साथ 27 मैच खेले हैं.

Source : IANS

ipl csk chennai-super-kings. ipl-2020 ipl-13 indian premier league Ravindra Jadeja
      
Advertisment