राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, यूएई पहुंचे बेन स्टोक्स.. टीम में आएगी मजबूती

स्टोक्स ने अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में से बीच में अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास गए थे जिनकी तबीयत खराब थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Ben Stokes

बेन स्टोक्स( Photo Credit : circleofcricket)

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल-13 के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए हैं. वह शुरुआती कुछ मैचों में न रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे. इससे पहले हालांकि वो छह दिन के क्वारंटन पीरियड से गुजरेंगे. स्टोक्स ने अपने दुबई पहुंचने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी जिसके साथ लिखा, "दुबई काफी गर्म है."

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 2020: दो हजार रन के साथ 110 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने रविंद्र जडेजा

स्टोक्स ने अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में से बीच में अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास गए थे जिनकी तबीयत खराब थी. इसी कारण वे आस्ट्रेलिया के साथ सीरीज भी नहीं खेले. स्टोक्स के आने से राजस्थान को मजबूती मिलेगी. राजस्थान ने अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें सो दो में उसे जीत और दो में हार मिली है.

Source : IANS

ipl-2020 rr ipl ben-stokes ipl-13 indian premier league rajasthan-royals UAE
      
Advertisment