Advertisment

IPL 2020 : विदेशी खिलाड़ियों के बिना होगा IPL 13! जानिए टीमों ने इस पर क्‍या कहा

इसी साल अक्‍टूबर में आस्‍ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्‍व कप को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है. 28 मई को आईसीसी एक बैठक टेलीकान्‍फ्रेंसिंग को लेकर हुई थी, इसमें संभावना जताई जा रही थी कि T20 विश्‍व कप 2020 को लेकर फैसला हो जाएगा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
ipl trophy twitter

आईपीएल ट्रॉफी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

इसी साल अक्‍टूबर में आस्‍ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्‍व कप (T20 World Cup) को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है. 28 मई को आईसीसी (ICC) एक बैठक टेलीकान्‍फ्रेंसिंग को लेकर हुई थी, इसमें संभावना जताई जा रही थी कि T20 विश्‍व कप 2020 (T20 World Cup 2020) को लेकर फैसला हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अब बताया यह जा रहा है कि दस जून को बैठक फिर से होगी, इसी में तय हो पाएगा कि विश्‍व कप होगा या नहीं. वहीं विश्‍व कप के ही चक्‍कर में आईपीएल (IPL 2020) को लेकर भी अभी तक तस्‍वीर साफ नहीं हो पा रही है. समझा जाता है कि अगर विश्‍व कप नहीं हुआ और इसे अगले साल के टाल दिया गया तो इस साल का आईपीएल 13 (IPL 13) अक्‍टूबर नवंबर में कराया जा सकता है, क्‍योंकि यहां पर बीसीसीआई (BCCI) को एक अच्‍छी विंडो मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें ः कोरोना वायरस के बीच इस सीरीज को मिली आखिरी मंजूरी, बंद स्‍टेडियम में होंगे मैच, जानिए पूरी डिटेल

लेकिन अब भी सवाल यही है कि क्‍या आईपीएल होगा और क्‍या आईपीएल बिना विदेशी खिलाड़ियों के होगा. संभावना इस बात की भी जताई जा रही है कि आईपीएल में इस बार उस तरह का रोमांच देखने को न मिले, यानी विदेशी खिलाड़ी न आएं और देश के ही खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आएं, लेकिन इस पूरे मामले को लेकर आईपीएल टीमों या आईपीएल फ्रेंचाइजियों की अपनी अपनी राय है, हालांकि विदेशी खिलाड़ी लगातार यही कह रहे हैं कि जब भी आईपीएल होगा, वे खेलने के लिए तैयार हैं, वे तो यहां तक कह रहे हैं कि अगर बंद स्‍टेडियम में भी आईपीएल होगा तो भी उन्‍हें कोई दिक्‍कत नहीं है.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : शाहिद अफरीदी का दावा, यह भारतीय क्रिकेटर वाघा बार्डर पार कर गया था पाकिस्‍तान!

आईपीएल को बड़ा टूर्नामेंट बताते हुए, किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि विदेशी सितारों के बिना इसके आयोजन का कोई मतलब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर चकाचौंध से भरे इस T20 लीग के भाग्य पर फैसला करने के लिए बीसीसीआई को और समय चाहिए होगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण यह टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है और बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में इसके आयोजन की योजना बना रहा है.

यह भी पढ़ें ः फोर्ब्‍स ने जारी की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची, विराट कोहली टॉप 100 में शामिल, जानिए उनकी कमाई

ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित T20 विश्व कप का आयोजन अगर नहीं होता है तो आईपीएल 13 के आयोजन की संभावना काफी बढ़ जाएगी. आईपीएल से जुड़े फ्रेंचाइजियों ने टूर्नामेंट को लेकर अपनी अपनी राय व्यक्त की है. राजस्थान रॉयल्स ने यात्रा प्रतिबंधों का हवाला देते हुए सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ इसे आयोजित करने का सुझाव दिया तो तीन बार के चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि इससे टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की तरह हो जाएगा. किंग्स इलेवन पंजाब ने भी इस मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स का साथ दिया. नेस वाडिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, आईपीएल भारतीयों की ओर से बनाया गया एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है. यह दुनिया के प्रमुख क्रिकेट आयोजनों में से एक है. ऐसे में इसे अंतरराष्ट्रीय मंच और अंतरराष्ट्रीय सितारों की जरूरत है.

यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी के संन्‍यास पर पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने कही बड़ी बात, बोले- धोनी को रिटायरमेंट

उन्होंने कहा, अभी यह देखा जाना बाकी है कि उस समय किन विदेशी खिलाड़ियों को यात्रा करने की अनुमति होगी. मुझे लगता है कि इस समय बीसीसीआई को बहुत सारी चीजों पर विचार करना है. उन्होंने कहा, अगर मामले बढ़ते रहे तो क्या होगा. अभी कोरोना वायरस के अलावा कुछ और सोचना नासमझी होगी. कुछ विशेषज्ञों ने संकेत दिया कि जुलाई-अगस्त में भारत में यह महामारी अपने चरम पर होगी, ऐसे में नेस वाडिया ने कहा कि फिलहाल आईपीएल के बारे में बात करना सही नहीं है. उन्होंने कहा, फिलहाल हमारे लिए सबसे जरूरी इस वायरस से निपटना है. यह एक, दो या उससे अधिक महीने तक रह सकता है. एक बार जब वायरस कम हो जाए तब आईपीएल कब और कहां आयोजित किया जा सकता है, इस बारे में अधिक स्पष्टता हो सकती है.

(इनपुट भाषा)

Source : Sports Desk

Vivo Ipl 2020 ipl-2020 ICC T20 World Cup 2020 ICC T20 World Cup 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment