/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/04/navdeep-saini-shoes-44.jpg)
सैनी के जूते पर लिखे कमेंट ने खींचा आईपीएल प्रशंसकों का ध्यान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने शनिवार को आईपीएल-13 (IPL 13) में राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज राहुव तेवतिया को बीमर मारी जो तेवतिया के गले में लगी, जिसके कारण वो गिर गए. तेवतिया तुरंत अपने पैरों पर खड़े हुए और अगली दो गेंदों पर दो छक्के मारे. इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स की नजरें सैनी के जूतों पर पड़ी जिन पर लिखा था, 'बकवास बंद, तेज गेंद डाल.'
यह भी पढ़ेंः DC ने KKR को 18 रन से हराया, Points Table में टॉप पर
तेवतिया जब गिरे थे, तब कैमरा उन पर था लेकिन फ्रैम में सैनी के जूते आ गए, जिन पर ये शब्द लिखे थे, 'बकवास बंद, तेज गेंद डाल.' क्रिकेट में यह पहली बार नहीं है कि इस तरह का मैसेज दिखा है. आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को दिसंबर-2019 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी तरह के संदेश का रिस्ट बैंड पहने देखा गया था.
यह भी पढ़ेंः जेडीयू-बीजेपी के शीर्ष नेताओं की बैठक खत्म, सीट बंटवारे पर नहीं बनी सहमति !
बेंगलोर ने इस मैच में राजस्थान को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रनों पर रोक दिया और फिर कप्तान विराट कोहली के नाबाद 72 रनों की मदद से जीत हासिल की.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us