New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/06/srh-rcb-iplt202-31.jpg)
SRH vs RCB( Photo Credit : iplt20.com)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SRH vs RCB( Photo Credit : iplt20.com)
आईपीएल 2020 (IPL) का एलिमिनेटर मैच विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंलगोर (RCB) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की सनराइजर्स हैदराबाज (SRH) के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
सनराइजर्स हैदराबाद इस मैदान पर तीन मैच खेल चुकी है और उन्हें सिर्फ एक मैच में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की सेना इस मैदान पर चार मैच खेली है, जिनमें से उन्हें दो में जीत और दो में हार मिली है.
ये भी पढ़ें: IPL 2020, Orange और Purple Cap अपडेट: इस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समाद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी. नटराजन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: ऐरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, एडम जैम्पा, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.
ये भी पढ़ें: SRH vs RCB Live Streaming: एलिमिनेटर मैच को कब, कहां और कैसे देखें
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 17 भिड़ंत हुई है. इन 17 बार में सनराइजर्स का पलड़ा काफी भारी है क्योंकि उन्होंने 9 मुकाबले जीते हैं जबकि बैंगलोर ने 7 मैच अपने नाम किए हैं. एक मैच इनके बीच बेनतीजा रहा है. पिछले पांच की मैच की बात की जाए तो हैदराबाद ने तीन मैच जीते हैं और दो मैच आरसीबी के नाम है. इस सीजन में दोनों का दो बार आमना सामना हुआ और दोनों को एक एक बार जीत मिली.
Source : News Nation Bureau