COVID वॉरियर्स के लिए जर्सी पर संदेश लिखवाएगी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोविड-19 महामारी में फ्रांटलाइन वर्कर्स को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी और इसके लिए वो आईपीएल के आने वाले सीजन में अपनी जर्सी पर इनके लिए संदेश लिखवाएगी.

author-image
Ankit Pramod
New Update
rcb bcci1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर( Photo Credit : फाइल फोटो)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) कोविड-19 (COVID 19) महामारी में फ्रांटलाइन वर्कर्स को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी और इसके लिए वो आईपीएल के आने वाले सीजन में अपनी जर्सी पर इनके लिए संदेश लिखवाएगी. फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा इन असली योद्धाओं के प्रयासों और बलिदानों को सम्मानित करने और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर माइ कोविड हीरोज नाम के संदेश के साथ जर्सी पहनेगी, ट्रेनिंग में भी और पूरे टूर्नामेंट में.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) की प्‍लेइंग इलेवन क्‍या हो सकती है, जानिए यहां

फ्रेंचाइजी ने कहा कि खिलाड़ी सभी कोविड हीरोज को श्रद्धांजलि देंगे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर उनकी प्ररेणादायी कहानी शेयर करेंगे. टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा मुझे बैंगलोर की माइ कोविड हीरोज की जर्सी पहन कर काफी गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने दिन-रात लड़ाई लड़ी है और मैं उनको अपना हीरोज कहकर सम्मानित महसूस करता हूं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : विराट कोहली ने खाली स्‍टेडियम में आईपीएल पर कही ये बात

आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से भारत में होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था. बाद में इसे 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में कराने का फैसला किया गया. 19 सितंबर को चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग को जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाला है.

Source : IANS

ipl-2020 RCB Schedule
      
Advertisment