IPL में धोनी ने क्या-क्या किया, पढ़िए आंकड़े

एम एस धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं और उन्होंने शुरुआत से इस टीम का साथ नहीं छोड़ा है. अब धोनी ने टीम इंडिया ने संन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल पर वो पूरा ध्यान देंगे.

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Ms Dhoni

एम एस धोनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

एम एस धोनी (Ms Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं और उन्होंने शुरुआत से इस टीम का साथ नहीं छोड़ा है. अब धोनी ने टीम इंडिया (Team India) ने संन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल पर वो पूरा ध्यान देंगे. धोनी ने अपनी कप्तानी से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को हमेशा आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रखा है. इस बार धोनी के लिए ये टूर्नामेंट खास है क्योंकि ये आईपीएल यूएई में होने वाला है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई (CSK) कई बार फाइनल में पहुंची है. धोनी को आईपीएल का सबसे बढ़िया कप्तान माना जाता है. धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और पुणे सुपर जाइंट्स की कप्तानी की है.

Advertisment

IPL में धोनी की कप्तानी पर एक नजर

मैच 174
जीत 104
हार 69
नतीजा नहीं 01

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड

धोनी की चालाक कप्तानी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन बार टाइटल को अपने नाम किया. साल 2010 के साथ 2011 और फिर लंबे समय बाद 2018 में उन्होंने इस खिताब जीता. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ी बड़ी टीम को चित किया है. वहीं आईपीएल में धोनी को एक बेस्ट फिनिशर के रुप में जाना जाता है.

IPL में धोनी की बल्लेबाजी आंकड़ों पर एक नज़र-

मैच 190
रन 4432
औसत 42.20
100/50 00/23
सर्वाधिक 84*


यह भी पढ़ें ः पाकिस्‍तान में भी धोनी धोनी की गूंज, जानिए पूर्व दिग्‍गजों ने कैसे की तारीफ

पूर्व टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल के 13वें सीजन में पहला मैच 19 सितंबर को 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियस से होने वाला है. पिछले साल भी इन्हीं दोनों टीम का फाइनल मैच हुआ था जिसमें चेन्नई को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था.

Source : Sports Desk

MS Dhoni chennai-super-kings.
      
Advertisment