Advertisment

पाकिस्‍तान में भी धोनी धोनी की गूंज, जानिए पूर्व दिग्‍गजों ने कैसे की तारीफ

पाकिस्तान के क्रिकेट समुदाय ने एक सुर में महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत के महानतम कप्तानों में से एक और खेल को अपने तरीके से प्रभावित करने वाला खिलाड़ी बताया.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Mahendra Singh Dhoni

Mahendra Singh Dhoni ( Photo Credit : आईएएनएस )

Advertisment

पाकिस्तान के क्रिकेट समुदाय ने एक सुर में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तारीफ करते हुए उन्हें भारत के महानतम कप्तानों में से एक और खेल को अपने तरीके से प्रभावित करने वाला खिलाड़ी बताया. शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत ने T20 विश्व कप, 50 ओवर का विश्व कप और चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता था, जबकि टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक टीम भी बना. इंजमाम उल हक, बासित अली, वसीम अकरम, वकार यूनिस, मुदस्सर नजर, शाहिद अफरीदी और कई अन्य ने धोनी की सराहना की. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स को बड़ा झटका, जानें क्‍यों

पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर इंजमाम ने कहा, मेरी नजर में वह भारत के महानतम क्रिकेट कप्तानों में से एक है. असली मैच विजेता जिसके खिलाफ खेलने का मैंने काफी लुत्फ उठाया. राशिद लतीफ का मनना है कि भारतीय क्रिकेट में धोनी की विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा लेकिन उसके संन्यास का मतलब है कि विराट कोहली अब अपनी विरासत तैयार कर सकता है. राशिद ने कहा, शानदार खिलाड़ी और कप्तान. उसमें खेल को सटीकता के साथ पढ़ने की क्षमता थी और प्रत्येक स्थिति के अनुसार अपने खिलाड़ियों का इस्तेमाल करता था और वह परफेक्ट फिनिशर था. 

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : आज मिलेगा नया टाइटल स्‍पॉन्‍सर, टाटा संस सबसे आगे

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि धोनी खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक है. उन्होंने कहा, मैंने पहली बार उसे तब देखा जब मैं कीनिया को कोचिंग दे रहा था. नैरोबी में त्रिकोणीय टूर्नामेंट था और धोनी ने लगातार दो शतक लगाए. लेकिन तब मुझे नहीं पता था कि वह भारतीय क्रिकेट और विश्व क्रिकेट पर इतना बड़ा असर छोड़ेगा. बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि कप्तान और विकेटकीपर के रूप में रन बनाने की धोनी की क्षमता शानदार थी. उन्होंने कहा, उसने अलग अलग स्थानों पर बल्लेबाजी की और हमेशा नतीजा दिया. मुझे 2011 विश्व कप के फाइनल में उसकी पारी याद है. यह मास्टर स्ट्रोक थी जिस तरह वह बल्लेबाजी क्रम में खुद को ऊपर लाए और विजयी छक्का जड़ा. बासित अली ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में कभी धोनी से अधिक विविधता वाला खिलाड़ी नहीं देखा. उन्होंने कहा, भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए उसका रिकॉर्ड देखिए, यह शानदार है. जब वह 2016 और 2017 में पुणे के लिए खेला तो उनकी टीम ने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई. किसी भी टीम पर उसका प्रभाव इस तरह का था. 

यह भी पढ़ें ः CPL 2020 आज से, कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग, जानिए

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान ने कहा कि धोनी का सबसे बड़ा योगदान यह रहा कि उन्होंने ऐसी टीमों की कप्तानी की जिसमें शीर्ष सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे और साथ ही युवा खिलाड़ियों को निखारा और प्रोत्साहित किया. पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मोइन खान ने कहा, निजी तौर पर मुझे वह काफी रोमांचक और स्तरीय खिलाड़ी लगा जो प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ी की परिभाषा में फिट बैठता है. आक्रामक आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट करके धोनी की तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. अफरीदी ने लिखा, खेल के महान खिलाड़ियों में से एक और महानतम कप्तानों में से एक.

Source : Bhasha

एमएस धोनी ने लिया संन्यास पाकिस्‍तान Dhoni in pakistan ms-dhoni-retirement MS Dhoni takes Retirement
Advertisment
Advertisment
Advertisment